अर्चना सिंह कि पैसे की भूख एवं एक के डबल करनें की लालच लुटवा डाला आम जनता को ------- उमेश पिडिहा
अर्चना सिंह चिट फंड कंपनी को अपने घर में दिया था आश्रय

गुढ़ ब्रेकिंग न्यूज़
—————
अर्चना सिंह कि पैसे की भूख एवं एक के डबल करनें की लालच लुटवा डाला आम जनता को ——- उमेश पिडिहा
🔥🔥🔥
अर्चना सिंह चिट फंड कंपनी को अपने घर में दिया था आश्रय
🔥🔥🔥
अर्चना सिंह गुढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष होने के वजह से कई लोग एक के डबल के लालच में लोगों ने लगाया था पैसा
🔥🔥🔥
✍️ इस समय एक बार फिर गुढ नगर परिषद की अध्यक्ष अर्चना सिंह अपने कारनामों से चर्चा का विषय बनी हुई है । इस बार तो अर्चना सिंह क्षेत्र के जनता की गाढ़ी कमाई पर अपनी नजर गड़ाते हुए चिट फंड कंपनी से लुटवा डाला जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है अर्चना सिंह कि पैसे की भूख इतनी ज्यादा है कि पैसे के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। अर्चना सिंह एक बार भी अपनी पद की गरिमा एवं मर्यादा की परवाह न करते हुए जो एक मुखिया को नहीं करना चाहिए अर्चना सिंह पैसे के लिए वह भी कर डाली है वहीं क्षेत्र की जनता यह सोचते हुए की अर्चना सिंह गुढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष है साथ में अर्चना सिंह चिट फंड कंपनी को अपना घर किराए से दिया है तो अर्चना सिंह चिट फंड कंपनी का वेरिफिकेशन किया होगा इसलिए आम जनता अर्चना सिंह के ऊपर भरोसा करते हुए चिट फंड कंपनी में अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई एक के डबल करने के लालच में लगा दिया था। वही जब पता चला कि चिट फंड कंपनी रातों-रात अपना बोरिया बिस्तर बांधकर भाग गई है तो आम जनता के पैरों तले जमीन खिसक गई वही आम जनता रोते बिलखते हुए बिछिया थाना पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए मामला दर्ज करवाया है ।
*आखिर एक मुखिया इस तरह का कार्य कैसे कर सकता हैं*
आज भारतीय सर्व सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश त्रिपाठी पिडिहा द्वारा अर्चना सिंह को लेकर अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि अर्चना सिंह की पैसे की भूख इस हद तक बढ़ गई है कि जिसकी कोई सीमा नहीं है । उमेश पिडिहा द्वारा अर्चना सिंह के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर अर्चना सिंह चिट फंड कंपनी को अपने घर किराए से देते समय चिट फंड कंपनी का पुलिस वेरिफिकेशन क्यों नहीं करवाया आखिर क्या वजह रही है । उमेश त्रिपाठी पिडिहा द्वारा कहा गया कि जिन्होंने भी पैसा लगाया है वह यह सोचते हुए पैसा लगाया होगा कि अर्चना सिंह गुढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष है अर्चना सिंह चिट फंड कंपनी को घर में रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराया होगा एवं कंपनी के डॉक्यूमेंट चेक किए व करायें होंगे उसके कार्य की जांच किया होगा इसलिए आम लोग वह चिट फंड कंपनी में भारी संख्या में एक डबल की लालच में पैसा लगाने का कार्य किया है उमेश पिडिहा द्वारा कहा गया है पुलिस मामले की जांच करते हुए यह मामले में अर्चना सिंह की भूमिका की भी जांच करना चाहिए एवं गलत होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।




