मध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा--मुख्य सचिव

मध्य प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़े को लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागायुक्तों और जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा–मुख्य सचिव

मध्य प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़े को लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागायुक्तों और जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि पखवाड़े की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए पहले से ही कैलेंडर तैयार करें एवं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसहभागिता के साथ कार्यक्रमों का आयोजन करें।जनप्रतिनिधि और आम जनता की भागीदारी से स्वच्छता कार्यक्रमों को जन आंदोलन का रूप दिया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि 25 सितम्बर को सार्वजनिक स्थलों जल स्त्रोतों आदि पर एक घंटे का विशेष सामूहिक स्वच्छता अभियान हो।जिला से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे।जिनमें गर्भवती महिलाओं सहित सभी महिलाओं की जांच की जाएगी।महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग मिलकर शिशुओं के पोषण और महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करेंगे।प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र की गतिविधियों की रिपोर्टिंग पोर्टल पर अनिवार्य है।संभाग और जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इसी अवधि में रक्तदान, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर,वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।छोटे व्यापारियों को डिजिटल भुगतान पर 100 और थोक व्यापारियों को 400 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 15,000 की पहली किस्त दी जाएगी।सही उपयोग पर 25,000 और 50,000 की अगली किश्तें भी मिलेंगी।दो किश्तों का सही उपयोग करने वाले हितग्राहियों को 30,000 का क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया जाएगा।मुख्य सचिव ने कहा कि अभियान की गतिविधियों का सोशल मीडिया,प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।सभी गतिविधियों की समय पर रिपोर्टिंग संबंधित पोर्टलों पर की जाए।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कमिश्नर बी.एस.जामोद संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय,प्रभारी कलेक्टर डॉ.सौरभ सोनवणे,अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!