झूठ की उम्र लंबी नहीं होती" — सत्येन्द्र जैन को क्लीन चिट मिलने पर इंजी. पुष्पेन्द्र सिंह का तीखा प्रहार*
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सत्येन्द्र जैन को आज सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपों से पूर्णतः बरी कर दिया।

*”झूठ की उम्र लंबी नहीं होती” — सत्येन्द्र जैन को क्लीन चिट मिलने पर इंजी. पुष्पेन्द्र सिंह का तीखा प्रहार*
*🚨पत्रकार कमलेश तिवारी 🚨*
*निर्भीकता से कोई समझौता नहीं*
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सत्येन्द्र जैन को आज सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपों से पूर्णतः बरी कर दिया। अदालत ने स्पष्ट कहा कि एक रुपये तक के भ्रष्टाचार का भी कोई सबूत नहीं मिला और मामले को बंद (क्लोज़) कर दिया गया।
इस ऐतिहासिक न्यायिक फैसले पर आम आदमी पार्टी – मैहर के ज़िला अध्यक्ष इंजी. पुष्पेन्द्र सिंह ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा:
🗣️ “भाजपा का झूठ एक बार फिर अदालत में औंधे मुंह गिर गया।
एक के बाद एक हमारे नेताओं पर फर्जी केस — सिर्फ बदनाम करने की साजिश!
लेकिन हर बार सच्चाई ने भाजपा की साजिशों की चीर-फाड़ की है।”
उन्होंने आगे कहा:
News: सऊदी में रह रहे संजय विश्वकर्मा की फर्जी आईडी से 60 हजार की ठगी, दोस्त को बनाया शिकार
> “आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। हमारे नेता जेल गए, मगर झुके नहीं। आज न्याय ने साबित कर दिया कि हम सच्चाई के रास्ते पर हैं और भाजपा सिर्फ सत्ता के नशे में झूठ परोस रही है।
हम भाजपा के इन झूठे आरोपों से डरने वाले नहीं — हम और मजबूती से जनता की लड़ाई लड़ेंगे।”



