सहायक सचिव मुकेश तिवारी के विरुद्ध जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों में आक्रोश पंचायत कि कर रहे दुर्दशा पंचायत के आम नागरिकों का शोषण को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा और मामला जा पहुँचा मैहर जनपद सीईओ के समक्ष

सहायक सचिव मुकेश तिवारी के विरुद्ध जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन
मैहर:
ग्रामीणों में आक्रोश पंचायत कि कर रहे दुर्दशा पंचायत के आम नागरिकों का शोषण को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा और मामला जा पहुँचा मैहर जनपद सीईओ के समक्ष
मामला ग्राम पंचायत घोरबई का जहाँ की जनता अपने पंचायत के सहायक सचिव से हुई बेबस जिसका प्रमाण पंचनामा सीईओ मैहर को सौंपा गया ग्रामीणों द्वारा मैहर जनपद सीईओ साहब के लिए ये किसी चुनौती से कम नही होगा की जनपद सीईओ मैहर के पदभार ग्रहण करने के तत्पश्चात घोरबई ग्राम पंचायत की भोली भाली जनता ने अपना पक्ष मैहर जनपद के नवागत सीईओ अशोक तिवारी जी को सौंपा और न्याय की आशा जगाये मैहर जनपद सीईओ ग्रामीणों का आरोप पंचायत सहायक सचिव द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करना लोगों के कार्य को व्यक्तिगत जीवन के व्यवहार से जोड़ना,
अपना घर अपना विकास करना,सरकार की किसी भी योजनाओं का लाभ या उसकी जानकारी ग्रामीणों को अवगत नही कराना व्यक्तिगत व्यवहार से ग्रामीणों को सरकार की योजना से वंचित करना फिर चाहे वो बी.पी.एल.ए.पी.एल. प्रधानमंत्री आवास हो ये तमाम योजनाएं सहायक सचिव के घर तक तो पहुँच जाती है पर लाचार बेबस बेसहारा मासूम जनता के उम्मीदों पर पानी फेर दिया जाता है
यह भी पढें: कुपोषित बच्चों पर 8 रुपये, अति कुपोषित बच्चों पर ₹12 खर्च… MP में कैसे मिटेगा कुपोषण?
पात्रता बताकर तो फिर अपना विकास जब किया जाता है तो पात्रता को मोतियाबिंद हो जाता है और जिम्मेदार अधिकारी जनता को न्याय देने में बेबस हो जाते हैं मुकेश तिवारी के आगे वही पंचायत घोरबई बंधी मे हुए सड़क निर्माण नाली निर्माण की गुणवत्ता विहीन कार्यों को लेकर जाँच की उम्मीद ग्रामीणों मे भारी आक्रोश देखने को मिला आयदिन 181 मे पंजिकृत हो रही शिकायतें ग्रामीण न्याय की राह निहारते बैठे ताऊ की चौपाल मे परंतु 181 से निराकरण भी नही मिल पाता महीनों बीतने के कगार पर।
यह भी पढें: Ujjain News: उज्जैन अस्पताल में करोड़ों का भ्रष्टाचार! लोकायुक्त ने खोली सिविल सर्जन की काली करतूतें
आख़िर मुकेश तिवारी का इतना बोलबाला कैसे की लोगों को सरकार की योजनाओं को अपनी योजना समझ कर ग्रामीण बेबस बेसहारों, लाचारों को इन योजनाओं से वंचित करना। इसका जीता जागरण प्रमाण आपके समक्ष ग्राम पंचायत का पंचनामा जिसमें पंचायत कर्मियों को ही अब सहायक सचिव से हुई परेशानी जिसमें कई पंचों ने भी जताई नाराजगी सहायक सचिव घोरबई मुकेश तिवारी के कार्यशैली एवं दुर्व्यवहार को लेकर ग्रामीणों के साथ
कमलेश तिवारी की रिपोर्ट





One Comment