रीवा के मनगवां तहसील में चल रहा मनमानी भ्रष्टाचार
खबर रीवा जिला के मनगवांतहसील की जहा जवाहर लाल तिवारी जो की 1 साल से अपने हक़ के लिए लड़ रहे है। मगर इन्हे सिर्फ केवल घुमाया जा रहा है।

रीवा के मनगवां तहसील में चल रहा मनमानी भ्रष्टाचार
खबर रीवा जिला के मनगवांतहसील की जहा जवाहर लाल तिवारी जो की 1 साल से अपने हक़ के लिए लड़ रहे है। मगर इन्हे सिर्फ केवल घुमाया जा रहा है।
यही हाल मनगवां थाना का है जहाँ पे कई बार की शिकायत किया गया मगर आज तक मौके में जांच के लिए कोई नहीं जा रहा। यहाँ तक की इसकी शिकायत 181 में भी की गई है क्योकि जवाहर लाल तिवारी का कहना हैं किं मेरी जान को खतरा है क्योकि इन्हे इनके चाचा द्वारा जान से मरने की धमकी मिल रही है और मनगवां थाना कार्यवाही तो नहीं कर पा रहा है मगर हम पे दवाब बनाया जा रहा है कि कम्प्लेन वापस लो नहीं तो हम आप के ऊपर कार्रवाही करेंगे

जवाहर लाल तिवारी का कहना है कि हम मानसिक प्रातरिक हो रहे है हमें कहा जा रहा कि हमें बेघर कर दिया जायेगा
ये है हमारे मप्र शासन का हाल जहा आम पब्लिक की कही सुनवाई नहीं है यहाँ तक कि आज कल प्रशासन के लोग भी धमकियाँ देने लगें है अगर 10 दिनों में में इनमे कारवाही नहीं होती है और हमारी जान को कोई नुक्सान होता है उसकी जिम्मेदारी शासन की होगी।



