गुढ़मध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़
रीवा जिले में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का आंदोलन अब तूल पकड़ता जा रहा है,
न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों के विभाजन के विरोध में शुरू हुए इस आंदोलन को अब संयुक्त किसान मोर्चा और पटवारी संघ का भी समर्थन मिल गया है,

🛑 रीवा : बड़ी खबर अपडेट
रीवा जिले में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का आंदोलन अब तूल पकड़ता जा रहा है,
न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों के विभाजन के विरोध में शुरू हुए इस आंदोलन को अब संयुक्त किसान मोर्चा और पटवारी संघ का भी समर्थन मिल गया है,
यह भी पढें: नगर परिषद अधिकारी और अवैध निर्माण: गुढ़ नगर की कहानी
किसान नेता जो कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे अधिकारियों से मुलाकात कर समर्थन का ऐलान किया,
संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर फैसला वापस नहीं लिया गया तो किसान भी प्रदेश भर में सड़क पर उतरेंगे,
यह भी पढें: MP News: ‘वोट चोरी’ आरोप पर नरोत्तम मिश्रा बोले-देश के सबसे बड़े झूठा नेता साबित होते जा रहे है राहुल गांधी
दूसरी ओर, पटवारी संघ ने इस निर्णय को अव्यवहारिक बताया है और तत्काल निर्णय वापस लेने की मांग की है, फिलहाल प्रशासनिक अमला हड़ताल पर है और तहसील का व जनता का कार्य प्रभावित हो रहा हैं, लेकिन सरकार अभी भी चुप है, देखना यह होगा कि सरकार क्या फैसला करती है।


