मध्य प्रदेशमैहरराज्यलोकल न्यूज़
सरपंच के रवैया से परेशान पपरा के ग्रामवासी
अमरपाटन क्षेत्र ग्राम पंचायत पपरा की बदहाल सड़क से परेशान ग्रामवासी निजी भूमि को दान पत्र में दान कर रोड बनवाने की लगा रहे गोहार सरपंच मन्नू तिवारी द्वारा सड़क को दरकिनार कर किसी की सुनते ही नहीं

सरपंच के रवैया से परेशान पपरा के ग्रामवासी
अमरपाटन क्षेत्र ग्राम पंचायत पपरा की बदहाल सड़क से परेशान ग्रामवासी निजी भूमि को दान पत्र में दान कर रोड बनवाने की लगा रहे गोहार सरपंच मन्नू तिवारी द्वारा सड़क को दरकिनार कर किसी की सुनते ही नहीं ।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा हर पंचायत में विकास के लिए भरपूर राशि आवंटित की गई है।
सरपंचों को लगता है कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री स्वयं आकर सड़क बनवाए ऐसा तो मुमकिन नहीं लेकिन कार्यवाही जरूर हो सकती है। विकासपुरी सरपंच शासन से लड़कर ग्राम सभा में प्रस्ताव रख के ऐसे कई योजनाओं को लाकर पंचायत में और ग्रामीणों में लाभ देते हैं और कुछ ऐसे सरपंच हैं जिन्हें राशि को डकारने के अलावा कुछ सूझता ही नहीं।




