मैहर जिला अंतर्गत देवी पुलिस के हत्थे चढ़ा नशीले कफ सिरप का सौदागर
पुलिस के हत्थे चढ़ा नशीले कफ सिरप का सौदागर

मैहर जिला अंतर्गत देवी पुलिस के हत्थे चढ़ा नशीले कफ सिरप का सौदागर
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति न्यू अरकंडी की तरफ नशीले कफ सिरप का व्यापार करता है और सप्लाई भी करता है , एवं सप्लाई करने के लिए अवैध कफ सिरप लिए खड़ा है प्राप्त सूचना में तत्काल कार्यवाही करते हुए चौंकी प्रभारी अरविंद द्विवेदी अपनी टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताई लोकेशन के लिए रवाना हुए मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक व्यक्ति सफेद नीले कपड़े के थैले में कुछ संदिग्ध सामान लिए है
व्यक्ति का ब्यौरा प्राप्त सूचना के मुताबिक होने से व्यक्ति के समान की तलाशी ली गई जिसमें 40 सीसी प्रतिबंधित अवैध कफ सिरप (ऑनरेक्स)पाई गई जिसे तुरंत गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया, गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की पूर्व से कई सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, गिरफ्तार आरोपी इसराइल उर्फ इश्शी पिता शेख नत्थू उम्र 30 वर्ष निवासी चिकान मोहल्ला पुरानी बस्ती हाल0 मु0 न्यू अरकंडी के विरुद्ध NDPS एक्ट एवं नारकोटिक्स ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत थाना मैहर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया,
मामले में चौंकी प्रभारी अरविंद द्विवेदी प्र० आ० अरविंद सेन प्र० आ० जय बागरी आ० आशुतोष यादव आ० राजेंद्र सिंह आ० शिवम् तिवारी की सराहनीय भूमिका रही




