नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 1 मे विकास कार्यो एवं निर्माण की रोक को हटाए जाने के लिए समिति को लिखा पत्र,
मैहर मे माँ शारदा लोक बनाने के लिए पहले ही मा शारदा प्रबंधक समिति नगर पालिका मैहर को एक पत्र जारी कर समस्त निर्माण कार्यो पर रोक लगाई

नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 1 मे विकास कार्यो एवं निर्माण की रोक को हटाए जाने के लिए समिति को लिखा पत्र,
मैहर मे माँ शारदा लोक बनाने के लिए पहले ही मा शारदा प्रबंधक समिति नगर पालिका मैहर को एक पत्र जारी कर समस्त निर्माण कार्यो पर रोक लगाई गई यह जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी ने यह रोक को हटाए जाने संबंध मे एक पत्र जारी किया है।,, सवाल यह उठ रहा है की वार्ड नंबर एक शारदा धाम के क्षेत्र नगर पालिका क्षेत्र की पहले नंबर वार्ड है जिसकी आबादी लगभग 6 हजार की है जिसमे करीब 29 सौ वोटर भी है चुनाव मे वार्ड नंबर एक मे जनता के बिच लगभग स्थानीय जनप्रतिनिधियों साहित मंत्री लेबल के लोगो ने दौरा किया था जिस पर बड़े छोटे वादे किये गये साथ ही विकास के साथ जन सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा देने की बात कही गई थी लेकिन सारे वादे व कस्मे लिए गये यही नही अंधरा टोला का नाम बदलकर सरस्वती नगर रखने की बात की गई थी, लेकिन अब चर्चा का बाजार इस बात से चल रहा है की जब अभी माँ शारदा लोक के संबंध मे किसी तरह की बुनियादी ढांचा नही है तो भविष्य की बात को लेकर सारी विकास के अधिकारों पर रोक क्यो लगाया जा रहा है, वार्ड नं




