महापौर ने किया साइकल स्टैंड का लोकार्पण*
सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल सब्जी मंडी के साइकल स्टैंड का लोकार्पण आज महापौर योगेश ताम्रकार ने किया,

*महापौर ने किया साइकल स्टैंड का लोकार्पण*
*बजाज ने कहा बंद हो अवैध वसूली*
सतना *बजाज की सुर्खियां*।
सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल सब्जी मंडी के साइकल स्टैंड का लोकार्पण आज महापौर योगेश ताम्रकार ने किया, इस अवसर पर महापौर श्री ताम्रकार ने कहा कि भारत को मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं, जिससे हम मजबूती से खड़े होकर विदेशियों से मुकाबला कर सके।
इस अवसर पर अध्यक्षता राजेश चतुर्वेदी पालन अध्यक्ष नगर निगम ने की, वही विशिष्ट अतिथि गोपी गेलानी ने वार्ड नंबर 21 के पार्षद व अध्यक्ष निर्माण समिति नगर निगम ने किया। इस अवसर पर श्री झूलेलाल सब्जी मंडी अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने महापौर से मंडी में चल रही अवैध वसूली एवं मंडी में व्याप्त समस्याओं को लेकर चर्चा की। महापौर ने आश्वस्त किया गया कि शीघ्र मंडी की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। लोकार्पण समारोह में शंकर माखीजा, संजय आहुजा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।





One Comment