मैहर में खाद की किल्लत से किसान बेहद परेशान हैं। हालात यह रहे कि 5–5 दिन तक किसान लंबी लाइनों में खड़े होकर सिर्फ टोकन लेने को मजबूर रहे
बारिश का समय बीत रहा है, फसल बोने की नाज़ुक घड़ी है, लेकिन खाद न मिलने से किसान असमंजस और संकट में हैं।

*बड़ी खबर
मैहर में खाद की किल्लत से किसान बेहद परेशान हैं। हालात यह रहे कि 5–5 दिन तक किसान लंबी लाइनों में खड़े होकर सिर्फ टोकन लेने को मजबूर रहे।
बारिश का समय बीत रहा है, फसल बोने की नाज़ुक घड़ी है, लेकिन खाद न मिलने से किसान असमंजस और संकट में हैं।
इस गंभीर स्थिति पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजी. पुष्पेंद्र सिंह ने सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि –
“सरकार और प्रशासन के पास किसानों का पूरा डेटा रहता है। कहां कितनी खाद की ज़रूरत है, यह सरकार को पूरी जानकारी रहती है। इसके बावजूद खाद की किल्लत होना और किसानों को लाइन में खड़ा करना सरकार की नाकामी है।”
उन्होंने आगे कहा कि किसान खेतों में पसीना बहाता है, अनाज उगाकर पूरे देश का पेट भरता है, लेकिन जब उसे अपनी ज़रूरत की खाद भी समय पर न मिले तो यह किसान के साथ अन्याय है।
इसी दौरान नायब तहसीलदार श्री प्रवीन त्रिपाठी के आश्वासन के बाद किसानों ने आंदोलन को समाप्त किया और उन्हें टोकन भी प्रदान किए गए।
आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में किसानों को खाद, बीज या अन्य कृषि सामग्री को लेकर कोई परेशानी हुई तो पार्टी किसानों की आवाज़ बुलंद करेगी और सड़कों पर संघर्ष करेगी




