MP मानसून सत्र: विधानसभा में आज 12 ध्यानकार्षण, किसानों, सड़कों और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
किसानों, सड़कों और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

MP मानसून सत्र:
विधानसभा में आज 12 ध्यानकार्षण, किसानों, सड़कों और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। विधायकों द्वारा किसानों की समस्याएं, पेयजल संकट, सड़कें और शिक्षा जैसी जमीनी समस्याएं उठाई जाएंगी। साथ ही कुछ विधायक अपने क्षेत्रों से जुड़े विकास के प्रस्ताव भी रखेंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज शुक्रवार को पांचवां दिन है। सदन में सवाल-जवाब, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा, याचिकाएं और अशासकीय संकल्प पेश किए जाएंगे। नियम 138(1) के तहत 13 विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं। इनमें सरकारी जमीनों पर कब्जा, विश्वविद्यालयों में भर्तियां, नई तहसीलों में कोर्ट खोलने, किसानों को सिंचाई की समस्या, गांवों में पेयजल संकट, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल भवनों की हालत और ग्रामीण सड़कों की मरम्मत जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे। साथ ही, आज सदन में 81 याचिकाएं भी रखी जाएंगी।
विधायक रखेंगे विकास से जुड़ी मांगें
सत्र में चार विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, अर्चना चिटनिस, गोपाल सिंह इंजीनियर, राजेंद्र कुमार सिंह अशासकीय संकल्पों के ज़रिए अपने क्षेत्रों की विकास की सामने रखेंगे। इनमें ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना, पेड़ों की नई नीति और औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री का प्रतिवेदन भी आएगा
इसके अलावा, उच्च शिक्षा मंत्री ‘उच्च शिक्षा अनुदान आयोग अधिनियम 1995’ के तहत वर्ष 2023-24 का प्रतिवेदन भी सदन में पेश करेंगे।




