हाइवे में रीवा आरटीओ की अवैध वसूली पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
रीवा ज़िले के रायपुर कर्चुलियांन थाना अंतर्गत सुरसा पुल के पास का बताया जा रहा है मामला यात्रियों के हंगामे का वीडियो हुआ वायरल

हाइवे में रीवा आरटीओ की अवैध वसूली पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
रीवा ज़िले के रायपुर कर्चुलियांन थाना अंतर्गत सुरसा पुल के पास का बताया जा रहा है मामला यात्रियों के हंगामे का वीडियो हुआ वायरल
रीवा जिले के रायपुर कार्चुलियांन थाना अंतर्गत सुरसा पुल के पास हाइवे पर रीवा आरटीओ की अवैध वसूली पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है आपको बता दे कि रीवा आरटीओ की बुलेरो गाड़ी नंबर mp/17/TA/3443 में 4 सिपाही और एक बिना नंबर की बुलेरो गाड़ी में 4 की संख्या में बिना वर्दी में कुछ लोग हाइवे पर वसूली कर रहे थे तभी मैहर से विध्यांचल की ओर जानें वाली बस नंबर up/50/BT/3875 जिसमे लगभग 40 लोग सवार थे जिसको आरटीओ लिखी बुलेरो वाहन से उतरकर कुछ लोगो ने बस को रूकवाया और पैसे की डिमांड की जिससे ड्राइवर द्वारा कहा गया की जब सब कागज सही है तो किस बात के पैसे तो ड्राइवर के साथ मारपीट भी की गई
उसी समय एक समाचार पत्र के पत्रकार पहुंच कर इस घटना का वीडियो बनाने लगे और जब आरटीओ लिखी बुलेरो में बैठे आरक्षक से पूछे की ये जो बैग में पैसा रखा है कौन सी कार्यवाही का पैसा है तो उनके द्वारा बोला गया की रसीद का पैसा है तब यात्रियों द्वारा आरक्षक से रसीद दिखाने की बात कहीं गई तो उनके द्वारा कोई भी रसीद नही दिखाई गईं उल्टा उन यात्रियों पर झूठा लूट का मुक़दमा लगाने का दबाव बनाया जानें लगा अब सवाल उठता है कि आरटीओ रीवा द्वारा इस तरह का रावण राज्य कब तक चलेगा वही आरटीओ आरक्षक के पास बैग में रखे पैसे किस बात के है जब न चलान काटने की रसीद है और न ही अन्य कोई दस्तावेज वही रीवा आरटीओ का पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन सरकार आख़िर ऐसे लोगो पर कार्यवाही क्यो नही कर रही है जो जनता के साथ खुली डकैती डालने का काम कर रहे हैं





One Comment