गुढ़ पीएम श्री गवर्मेंट स्कूल के पास खुली है चाय और सुट्टे की दुकान, स्कूली छात्राओं को नशे का आदि बना रहा दुकानदार*
जहां मध्यप्रदेश सरकार का आदेश विद्यालय से 100 मीटर की दूरी पर किसी प्रकार का नहीं हो गुटके और सिगरेट की दुकान वहीं खुला हुआ है चाय सुट्टा*

*गुढ़ पीएम श्री गवर्मेंट स्कूल के पास खुली है चाय और सुट्टे की दुकान, स्कूली छात्राओं को नशे का आदि बना रहा दुकानदार*
*जहां मध्यप्रदेश सरकार का आदेश विद्यालय से 100 मीटर की दूरी पर किसी प्रकार का नहीं हो गुटके और सिगरेट की दुकान वहीं खुला हुआ है चाय सुट्टा*
*आखिर किसकी सह पर विद्यालय परिसर के 100 मीटर के आस पास खुले है सुट्टे और स्कूल आ रहे बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़*
गुढ़। सरकार ने पहले ही स्कूलों के आसपास नशीला पदार्थ नहीं बेचने के निर्देश दिया है, पर इस निर्देश का पालन नहीं हो पा रहा है। स्कूल्स के आसपास पान दुकानें अभी भी चल रही है। स्कूल्स के आसपास 100 मीटर दायरे में संचालित पान मसाला या ऐसी दुकानें जहां नशीला पदार्थ बिकता हो उन दुकानों को बंद कराएं।
जहां इसके बारे में कई बार शासकीय विद्यालय गुढ़ के शिक्षक और अन्य लोगों को भी जानकारी दी गई कि विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चे विद्यालय के बगल में खुली चाय और सिगरेट की दुकान में सिगरेट और अन्य पदार्थ का नशा करते हैं जिसकी वजह से बड़े घर के बच्चे जो नशे के आदी हैं उनके साथ ही गरीब परिवार से पढ़ने आए बच्चों को भी नशे के उसमें धकेल रहे हैं। जबकि मध्य प्रदेश सरकार का आदेश है कि विद्यालय के आसपास तंबाकू, पान, सिगरेट की दुकान नहीं खुलनी चाहिए लेकिन उसके बावजूद भी खुले आम दिलेरी और बिना किसी डर के सिगरेट के धुएं का छल्ला दुकान में बैठकर स्कूली बच्चों द्वारा उड़ाया जा रहा है। जबकि हर दिन उसी रास्ते से विद्यालय के शिक्षक से लेकर प्राचार्य तक निकलते हैं लेकिन आज कई महीनो से खुली पान मसाले के साथ चाय का नाम दे रखी दुकान में बिक रहा पान मसाला और सिगरेट पर नहीं गया किसी का ध्यान आखिर वह कौन है कि स्कूल पढ़ने आने वाले बच्चों के भविष्य के साथ चंद रुपए अपनी जेब भरने के लिए पढ़ने आने वाले बच्चे को उनके भविष्य को बर्बाद करने पर लगा हुआ है।




