India Asia Cup 2025 Squad Updates: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल बने उपकप्तान... बुमराह भी शामिल, श्रेयस-यशस्वी को नहीं मिली जगह
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मुंबई स्थित BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) हेडक्वार्टर में हुआ. शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है. श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल नहीं किया गया.

India Asia Cup 2025 Squad Updates: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल बने उपकप्तान… बुमराह भी शामिल, श्रेयस-यशस्वी को नहीं मिली जगह
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मुंबई स्थित BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) हेडक्वार्टर में हुआ. शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है. श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल नहीं किया गया.
एशिया कप के लिए भारत टीम की घोषणा हो गई है. टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हवाले है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल) सचिव देवजीत सैकिया के साथ बैठक कर मंगलवार (19 अगस्त) को टीम की घोषणा की. टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई है.
वहीं इंग्लैंड दौरे पर अपनी गेंदों से आग उगलने वाले मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 23 विकेट लिए थे.
एशिया कप 2025 के लिए टीम में किसे मिली जगह?
सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा का टॉप ऑर्डर में खेलेंगे. अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, वहीं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार के क्रमश: तीसरे एवं चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरेंगे. शुभमन गिल भी अब टीम में हैं, ऐसे में देखना होगा कि वो किस पोजीशन पर खेलेंगे.
संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एशिया कप स्क्वॉड में जगह मिली है. संजू सैमसन अभिषेक शर्मा संग ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. वहीं जितेश संजू सैमसन के बैकअप के तौर पर स्क्वॉड का हिस्सा हैं.
तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी. इसके इतर अर्शदीप सिंह के भी टीम में जगह मिली है. वहीं तीसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा को तवज्जो मिली है. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज सेलेक्शन की रेस में थे, लेकिन उनको मौका नहीं मिला.
हेड कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर्स की वकालत करते रहे हैं. ऐसे में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को स्क्वॉड में जगह मिली है. हार्दिक और शिवम बैटिंग ऑलराउंडर हैं.
एशिया कप के लिए टीम में किसे मिली जगह
सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह
स्टैंडबाय: प्रसिद्ध कृष्णा , वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल
बड़े नाम जिन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिली
श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और. वॉशिंगटन सुंदर
कब से होगा एशिया कप, भारत का शेड्यूल जानें…
एशिया कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट 9 सितंबर से होना है. वहीं मुकाबला 28 सितंबर को निर्धारित है. टी20 फॉर्मेट में हो रहा एशिया कप इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में होगा. भारतीय टीम को एशिया कप में ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है.
वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान की टीमें हैं. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में यूएई से खेलेगी. फिर उसका अगला मैच 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से है. भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान से खेलेगी. एशिया कप में दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी. फिर सुपर-4 स्टेज की टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.




