दर्दनाक: रिश्ता न दोस्ती, बच्चे को बचाने युवक ने कुएं में लगा दी छलांग, दोनों ही नहीं आ सके बाहर, डूबने से मौत
दोनों ही नहीं आ सके बाहर, डूबने से मौत

दर्दनाक:
रिश्ता न दोस्ती, बच्चे को बचाने युवक ने कुएं में लगा दी छलांग, दोनों ही नहीं आ सके बाहर, डूबने से मौत
मंदसौर के पिपलिया कराड़िया गांव में संदीप कुएं में गिरा, उसे बचाने कूदे कमलेश की भी डूबने से मौत हो गई। घटना से गांव में शोक है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने हादसे पर शोक जताया है। वहीं, एक किसान नेता ने परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद की मांग की है।
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पिपलिया कराड़िया में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बकरियां चराने गए एक बच्चा कुएं में गिर गया, जिसे बचाने के लिए युवक ने खुद भी कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों की मौत हो गई, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, पिपलिया कराड़िया निवासी 15 वर्षीय संदीप चंद्रवंशी गुरुवार को गांव के पास बकरियां चराने गया था। इस दौरान वह एक कच्चे कुएं से पानी पीने उतरा और पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। संदीप को डूबता देख 30 वर्षीय कमलेश वाल्मीकि ने उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी बाहर नहीं निकल सका। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। नाहरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले गए। टीआई प्रभात गौड़ ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल है। दोनों युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
डिप्टी सीएम ने जताया शोक




