टीचर बाबू चपरासी सबकी मनमानी कौन है छात्राओं का भविष्य देखने वाला !
छात्राओं का भविष्य देखने वाला !

टीचर बाबू चपरासी सबकी मनमानी
कौन है छात्राओं का भविष्य देखने वाला !
मैहर:
हम बात कर रहे हैं पी एम श्री शास कन्या उच्च माध्य विद्यालय मैहर में कार्यरत टीचर बाबू और चपरासी की,वैसे तो इस विद्यालय का लंबे समय से इतिहास रहा है कि यहां पोस्टिंग हो जाय तो पढ़ाने लिखाने के अलावा नेतागिरी करने और बड़ी बड़ी डींगे हांकने का अच्छा मौका मिल जाता है । छात्राएं स्कूल समय में बाहर क्यों घूमती हैं ? कक्षाओं में क्यों नहीं हैं इन सबकी जवाबदारी यहां के शिक्षकों की क्यों नहीं है ? आखिर इतने गैर अनुशासित शिक्षक और बाबू चपरासी क्यों है? आखिर ये लोग किसके संरक्षण का दुरुपयोग कर रहे हैं ?
यह भी पढें: सतना : इंसानियत मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के सतना से सामने आया है
कक्षा 12 की विज्ञान संकाय की कुछ छात्राओं से बात करने पर पता चला कि यहां रसायन शास्त्र जैसे विषय शिक्षक द्वारा बैठ के पढ़ाया जाता है लैब इस शिक्षक के द्वारा कभी खोली नहीं जाती आजतक कभी प्रयोग नहीं कराया गया जबकि तिमाही परीक्षा सामने है पता करने पर ज्ञात हुआ कोई श्री मिश्रा नाम के शिक्षक हैं जो कुछ पूछने पर केवल ऊंचे आवाज में बात करते हैं हेकड़ी बताते हैं और बैठ के कक्षा 12 की रसायन पढ़ाते हैं।महोदय ये मैहर नगरी है शायद इसके पहले इतने कमजोर रसायन के शिक्षक यहां न रहे होंगे जो बैठ के पढ़ाए छात्राओं के भविष्य से खेलने का अधिकार किसी को नहीं।
यह भी पढें: हाइवे में रीवा आरटीओ की अवैध वसूली पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
बाबू को कभी 1_2 बजे के पहले कार्यालय आना नहीं और आते ही रुआब बताना इसकी दिनचर्या है कुछ शिक्षकों को अपनी चमचागिरी के लिए अटैच किए है उन स्कूलों के नौनिहालों का कौन जवाबदार है ? गिरगिटा स्कूल के बच्चों को गणित कौन पढ़ाता है जब वहां अतिथि शिक्षक की भी व्यवस्था नहीं है। संकुल प्राचार्य जी व्यवस्था में तत्काल परिवर्तन करिए कन्या स्कूल छात्राओं के भविष्य का मंदिर है कर्मचारियों के नेतागिरी और हेकड़ी दिखाने की जगह नहीं । इस विद्यालय में बहुत अनियमितताएं हैं जिनकी जांच भी शुरू है ,प्राचार्य महोदय तत्काल सभी अटैच शिक्षकों को मुक्त कर उनकी मूल पदांकित संस्था भेजे ताकि शिक्षक अपना मूल कर्तव्य पहले करे फिर अफसरी और हेकड़ी बताए ।





One Comment