ब्राजील ने अमेरिका छोड़ भारत पर जताया भरोसा: राष्ट्रपति लूला ने पीएम मोदी से की बातचीत, दोनों देशों पर US प्रेसिडेंट ने लगाए हैं 50% टैरिफ; ट्रंप को दी थी चेतावनी
ट्रम्प टैरिफ के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने, आर्थिक सहयोग और एकतरफा टैरिफ जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

ब्राजील ने अमेरिका छोड़ भारत पर जताया भरोसा: राष्ट्रपति लूला ने पीएम मोदी से की बातचीत, दोनों देशों पर US प्रेसिडेंट ने लगाए हैं 50% टैरिफ; ट्रंप को दी थी चेतावनी
ट्रम्प टैरिफ के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने, आर्थिक सहयोग और एकतरफा टैरिफ जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
बातचीत के बाद राष्ट्रपति लूला ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने और पीएम मोदी ने लगभग एक घंटे तक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। इसमें अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक स्थिति और एकतरफा टैरिफ लगाए जाने पर चर्चा हुई। लूला ने बताया कि ब्राजील और भारत, दोनों ही देश अमेरिका के टैरिफ से प्रभावित हुए हैं। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि बहुपक्षवाद (Multilateralism) की रक्षा करना और वर्तमान चुनौतियों का समाधान करना जरूरी है।
अक्टूबर में भारत आएगा ब्राजील का प्रतिनिधिमंडल
बातचीत में यह भी तय हुआ कि ब्राजील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन अक्टूबर में व्यापार निगरानी तंत्र की बैठक के लिए भारत आएंगे। उनके साथ ब्राजील के मंत्री और कई व्यवसायी भी होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों, स्वास्थ्य और डिजिटल समावेशन जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा करेगा। यह कदम दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा।
यह भी पढें: खाद्य विभाग की रीवा में बड़ी कार्रवाई: मिठाई की दुकानों पर छापा, कई जगह गंदगी और नकली मावा जब्
2030 तक 20 अरब डॉलर का व्यापार लक्ष्य
दोनों नेताओं ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब डॉलर से अधिक तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए दोनों देश ‘मर्कोसुर’ और भारत के बीच समझौते के दायरे को बढ़ाने पर भी सहमत हुए। इसके अलावा, भारत के यूपीआई (UPI) और ब्राजील के PIX जैसे पेमेंट सिस्टम के बारे में भी जानकारी साझा की गई। पीएम मोदी ने ब्राजील यात्रा के दौरान हुई सकारात्मक बातचीत को याद किया, जिसमें दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने पर सहमति जताई थी।
यह भी पढें: Rewa: सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध नशीली दवाइयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की
अमेरिका से हटकर नई वैश्विक धुरी
पीएम मोदी और लूला की यह बातचीत वैश्विक जियोपोलिटकल बदलावों का संकेत है, जहां उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं अब अमेरिका पर अपनी निर्भरता कम कर रही हैं। ब्राजील और भारत दोनों ही अमेरिका की व्यापार नीतियों, टैरिफ फैसलों और विकासशील देशों के साथ ट्रंप प्रशासन के व्यवहार से असहज रहे हैं। यह बातचीत एक-दूसरे पर भरोसा और वैश्विक मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण को दिखाती है।





One Comment