शादी के तीन महीने बाद ही अपने देवर के साथ भाग गई बेटी, नाराज पिता ने अपनी बेटी के मृत्यु भोज का किया आयोजन, बांटे दिए शोकपत्र
आसिंद पुलिस के अनुसार, पिता ने तीन महीने पहले बेटी की शादी की थी, लेकिन पिछले महीने बेटी देवर के साथ ससुराल से फरार हो गई और उसके साथ प्रेम विवाह कर लिया।

शादी के तीन महीने बाद ही अपने देवर के साथ भाग गई बेटी, नाराज पिता ने अपनी बेटी के मृत्यु भोज का किया आयोजन, बांटे दिए शोकपत्र
राजस्थान
जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसिंद में एक पिता ने अपनी जीवित बेटी का मृत्यु भोज आयोजित किया है। इसके लिए शोक पत्रिका भी छपवाई गई है। दरअसल बेटी के अपने देवर के साथ प्रेम विवाह करने से पिता नाराज है।
आसिंद पुलिस के अनुसार, पिता ने तीन महीने पहले बेटी की शादी की थी, लेकिन पिछले महीने बेटी देवर के साथ ससुराल से फरार हो गई और उसके साथ प्रेम विवाह कर लिया।
मृत्युभोज में स्वजनों को किया आमंत्रित
पति और पिता ने 30 जुलाई को थाने में अलग-अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उधर, बेटी ने अपनी मर्जी से देवर के साथ विवाह करने की बात कहते हुए पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा मांगी। इस स्थिति से नाराज पिता ने आज 10 अगस्त को मृत्यु भोज रखा है, जिसमें स्वजनों और ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया है।





One Comment