सतना में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही, भाजपा सहयोग मंच के प्रदेश महामंत्री यदुवंशी ननकू यादव ने उठाई भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
भाजपा सहयोग मंच के प्रदेश महामंत्री यदुवंशी ननकू यादव ने उठाई भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

सतना में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही, भाजपा सहयोग मंच के प्रदेश महामंत्री यदुवंशी ननकू यादव ने उठाई भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
सतना जागृत साहस जिले में गरीब, किसान और ग्रामीणों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के बावजूद अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही से लाभार्थी परेशान हैं।
किसान आए दिन तहसीलों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन ईमानदार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्राथमिकता वाली योजनाओं का जमीनी फायदा लोगों तक नहीं पहुँच रहा—जिससे सरकार की छवि पर सवाल उठ रहे हैं।
भाजपा सहयोग मंच के प्रदेश महामंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार यदुवंशी ननकू यादव ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट, लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो, ताकि सरकारी योजनाओं का सीधा फायदा किसानों, गरीबों व ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों तक पहुँच सके।
उन्होंने कहा कि अगर समय रहते ऐसे तत्वों को नहीं हटाया गया तो ईमानदार सरकार का मिशन और छवि दोनों ही प्रभावित होंगे।
नागौद तहसील में तहसीलदार की लापरवाही से किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा, न्याय के लिए भटक रहे किसान
नागौद तहसील में तहसीलदार की लापरवाही के चलते कई किसान अपनी जमीन पर अधिकार पाने के लिए आज भी संघर्ष कर रहे हैं।
भूपत कुशवाहा जैसे किसानों की ज़मीन पर भूमाफिया ने अवैध कब्जा कर लिया है—शिकायत और सीमांकन के बाद भी न तो कार्रवाई हुई, न ही किसानों को कोई राहत मिली।
शासन-प्रशासन से बार-बार मदद की गुहार के बावजूद जमीन वापस दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे किसान न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
यह मामला प्रशासनिक लापरवाही और ग्रामीण किसानों के हक पर खुलेआम हमला है।




