आगरा में STF और ड्रग विभाग ने नकली दवाओं के बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 2.50 करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की।
इस कार्रवाई के दौरान हेमा मेडिको के मालिक हिमांशु अग्रवाल ने छापेमारी टीम को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बंसल मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी जारी है। जांच में पता चला कि यह नकली दवाओं का कारोबार 11 राज्यों में फैला हुआ था, जिसमें चेन्नई से लखनऊ तक का नेटवर्क शामिल है। जब्त दवाओं में Glenmark, Zydus, Sun Pharma, और Sanofi जैसे ब्रांड्स के उत्पाद शामिल हैं, जिनमें Allegra 120mg की 2.97 लाख टैबलेट भी हैं। 14 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनके नकली होने की आशंका है। नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी। हिमांशु अग्रवाल से पूछताछ जारी है।



