सोसाइटी में खाद न मिलने से किसान हो रहे परयसान युवा किसान ज्योति नारायण पिड़िहाबीएसएस
युवा किसान ज्योति नारायण पिड़िहाबीएसएस

रीवा /एमपी/
सोसाइटी में खाद न मिलने से किसान हो रहे परयसान
युवा किसान ज्योति नारायण पिड़िहाबीएसएस
मोहन सरकार में किसान खाद के लिए काफी परयसान है सोसाइटी के कालाबाजारी के कारण किसानों को खाद नही मिल रही है ,किसान को अगर सही समय में खाद बीज नही मिलेगा तो कैसे फसल पैदा कर पाएगा ।और जब फसल पैदा नही होगी तो उसका जिबकोपर्जन कैसे होगा।किसान वैसे भी कर्ज में दवा है उसके पास मरने के अलाबा कोई विकल्प नही बचा है मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र निवेदन करता हु की तत्काल किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराया जाय।नही तो किसान पूरे जिले के सोसाइटी का घेराव करेंगे।
माननीय मोदी जी चुनाव में कहा था की किसानों के आमदनी दुगना करुगा लेकिन अगर सोसाइटी का यही रवैया रहा तो मोदी के सपने में पानी फिर जायेगी।
जिला सहकारी संस्था जो किसानों को खाद देती है उसकी जांच की जाय तो हर एक सोसाइटी में करोड़ों का घपला होगा मैं किसान मोहन सरकार से आग्रह करता हु की सोसाइटी की जांच करा के किसानों को उनका हक दिलाए।
खाद ब्यापारियो की है बल्ले बल्ले
खाद ब्यापारी खाद 35 00रु कुंटल के दर से बेच है कल मैं मंनगावा रामगोपाल खाद के दुकान में खाद लेने गया था 3500रु कुंटल की दर से डीएपी 121220दे रहा था ।
जिला कलेक्टर महोदय संज्ञान ले लेकर के ऐसे ब्यापारियों के ऊपर तत्काल कार्यवाही करे।




