उपभोक्ता की बिना सहमति नहीं लगेंगे स्मार्ट और डिजिटल मीटर:- नारायण त्रिपाठी*
29 जुलाई को डी ऑफिस मैहर का करेंगे घेराव

*उपभोक्ता की बिना सहमति नहीं लगेंगे स्मार्ट और डिजिटल मीटर:- नारायण त्रिपाठी*
- 29 जुलाई को डी ऑफिस मैहर का करेंगे घेराव
पूर्व विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने कहा कि स्मार्ट और डिजिटल मीटर का जो खेल पूरे प्रदेश में चल रहा है यह उपभोक्ताओं के लिए ठीक नहीं। पहले सामान्य मीटरों के माध्यम से जो बिजली का बिल दो सौ तीन सौ रु आता था अब डिजिटल और स्मार्ट मीटरों के लगने के बाद हजारों में आ रहा है जिससे उपभोक्ता खासा परेशान है साथ ही बिजली विभाग के द्वारा जो बिल एकबार फाड़ दिया जाता है ब्रह्मा की लकीर बन जाता है उस बिल के विरुद्ध उपभोक्ता कितने भी सत्यापित तथ्य प्रस्तुत करे वह सुधरने वाला नहीं।
स्मार्ट और डिजिटल मीटर लगाने का ठेका मोंटो कार्लो नाम की कंपनी को दिया गया है। अब जो स्मार्ट मीटर की जो प्रक्रिया है इसमें उपभोक्ता से सहमति ली जानी चाहिए एक फार्म फिलप मौके में किया जाकर उसके पूर्व मीटर की रीडिंग नोट की जाती है इस मीटर की कंट्रोलिंग स्थानीय विद्युत विभाग के द्वारा की जाती है वही डिजिटल मीटर की कंट्रोलिंग जबलपुर से की जानी है। ऐसे में जैसे ही आपके पैसे खत्म हुए बिजली गोल हो जाएगी दुबारा जब आप पैसे डालेंगे तो एक घंटे बाद जबलपुर से चालू की जाएगी जिससे उपभोक्ता तमाम तरह की परेशानियों का सामना करेंगे। और तो और स्मार्ट और डिजिटल मीटर का आखिर क्या मापदंड है कि किसके यहां डिजिटल मीटर लगेगा किसके यहां स्मार्ट मीटर लगेगा इसका पैमाना क्या है यह कौन और कैसे तय करेगा। ठेका कंपनी जो है मनमाने तौर पर बिना उपभोक्ता की सहमति लिए गुपचुप तरीके से लोगो के मीटर बदलकर चले जाते है यह उचित नहीं है किसके यहां कौन सा मीटर लगा देंगे यह भी निश्चित नहीं कही डिजीटल लगा देते है कही स्मार्ट जिससे क्षेत्र के लोग खासे परेशान है।
*पूर्व विधायक की जनता से अपील*
पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि यह मैहर की जनता के साथ बड़ा धोखा है और हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए मेरी क्षेत्र की जनता जनार्दन से अपील है कि दिनांक 29 जुलाई को ग्यारह बजे डी ऑफिस मैहर में अधिक से अधिक संख्या में एकत्र होकर मेरे साथ इस मनमानी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराए। और बिना अपनी सहमति के कोई भी मीटर क्षेत्र में लगने दे खुलकर इन डिजिटल और स्मार्ट मीटर का विरोध करे। मेरी ठेकेदार से भी अपील है कि बिना सहमति के जनता जनार्दन से जबरजस्ती या उनकी मर्जी के विरुद्ध मीटर न लगाए नहीं तो उन्हें भी हमारे विरोध का सामना करना पड़ेगा।





One Comment