Indore:इंदौर के समीप चोरल में मिनी ट्रक ने कावंडि़यों को मारी टक्कर, एक की मौत, छह घायल
ट्रक कावंडि़ नेयों को मारी टक्कर, एक की मौत, छह घायल

Indore:
इंदौर के समीप चोरल में मिनी ट्रक ने कावंडि़यों को मारी टक्कर, एक की मौत, छह घायल
घायल कावंड़िए इंदौर के राज नगर और नगीन नगर के है। वे पिछले सप्ताह ही यात्रा पर निकले थे और ओंकारेश्वर से जल भरकर उज्जैन जा रहे थे। रास्ते में चोरल के समीप तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुए कावंड़ियों को इंदौर लाया गया।
ओंकारेश्वर से जल भर उज्जैन जा रहे कावंड़ियों के जत्थे में बुधवार रात एक मिनी ट्रक घुस गया। इससे छह कावंड़िए घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल लाया गया। जिसमे से एक की हालत गंभीर है। घायलों को देखने अस्पताल में अफसर भी पहुंचे। घटना के बाद पुलिस ने मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन को जब्त कर थाने भेज दिया गया है।
घायल कावंड़िए इंदौर के राज नगर और नगीन नगर के है। वे पिछले सप्ताह ही यात्रा पर निकले थे और ओंकारेश्वर से जल भरकर उज्जैन जा रहे थे। रास्ते में चोरल के समीप तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद दूसरे वाहनों की मदद से हादसे का शिकार हुए कावंड़ियों को इंदौर लाया गया, लेकिन एक कावंड़िए की रास्ते में ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन भी एमवाय अस्पताल पहुंच गए है। हादसे में आदर्श नामक युवक की मौत हो गई,जबकि यश पिता संदीप को गंभीर चोटें आईं है। हादसे में जितेंद्र पिता प्रेमनारायण, विकास पिता बाबूलाल, शुभम पिता सुरेश, दुर्गेश पिता विजय व ध्रुव पिता सत्यनारायण घायल हुए है।
प्रशासन ने कावड़ यात्रा के मद्देनजर इंदौर-खंडवा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है, ताकि कोई हादसा न हो सके, लेकिन इसके बावजूद मिनी ट्रक के कारण बुधवार रात को हादसा हो गया।




