थाना ताला अंतर्गत ग्राम पंचायत भदवा हरिजन बस्ती पानी निकासी का रास्ता रोका गया
181 100 नंबर सभी को सूचना दी गई किसी से मदद नहीं मिली

बड़ी खबर अमरपाटन:
थाना ताला अंतर्गत ग्राम पंचायत भदवा हरिजन बस्ती पानी निकासी का रास्ता रोका गया जिस कारण बस साकेत परिवारों के घरों में पानी घुस गया साकेत परिवारों द्वारा सरपंच सचिव को सूचना रात 1: बजे दी गई अभी तक ना तो सरपंच ना सचिव पहुंचे पीड़ित परिवारों द्वारा 181 100 नंबर सभी को सूचना दी गई किसी से मदद नहीं मिली गांव के ही निवासी राजमणि मिश्र द्वारा पानी निकासी का रास्ता रोका गया जिस कारण बस साकेत परिवारों के घर में पानी घुस गया जिससे काफी उन लोगों का नुकसान हुआ
सुबह राम निहोर साकेत बिहारी लाल सकेत रामाश्रय साकेत नारायण साकेत के घर में पानी घुसा इन लोगों द्वार पानी निकासी के लिए नाली बनाने जाने पर मारपीट करने पर उतारू हो गए भदवा सरपंच श्यामवती रावत पहुंची साकेत बस्ती भदवा सरपंच ने जवाब दिया की मैं अंगूठा छाप हूं काला अक्षर भैंस बराबर और पानी का रास्ता खुलवाए बिना ही वापस हो गई पीड़ित परिवारों काफी आक्रोश देखने को मिला भदवा सरपंच को लिए सवालों के घेरे में ग्राम पंचायत भदवा में ऐसे कई मामले हैं जो कि प्रस्ताव पारित होने के बाद भी भादवा पंचायत में काम नहीं कराया जा रहा और जो भी काम कराया गया वह आधा अधूरा काम कराकर छोड़ दिया गया पीड़ितों ने वीडियो बनाकर किया वायरस अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेता है और क्या कार्रवाई करती है।




