सुनो सरकार तीनों के इंजन फेल हो गए नगर ,प्रदेश, केंद्र /प्रभात
मैहर में विगत एक वर्ष से सीवर लाइन का काम चल रहा है

सुनो सरकार तीनों के इंजन फेल हो गए नगर ,प्रदेश, केंद्र /प्रभात
आखिर कर सरकार की आंखें अब खुले ही जब लोगों का गाहे बह जाएगा या फिर किसी को छाती पहुंच जाए ही तब अभी तो बरसात शुरू हुआ है तब ये हाल है तो आगे क्या होगा इस लिए शासन प्रशासन को अब नींद से उठना
चाहिए
में विगत एक वर्ष से सीवर लाइन का काम चल रहा है जिसमें ठेका कंपनी LC इंफ्रा गुजरात के द्वारा सीवर का कार्य किया जा रहा
है और मैहर नगर पालिका की देखरेख में 100 करोड़ से ज्यादा का यह प्रोजेक्ट है लेकिन इस बरसात ने इस प्रोजेक्ट की पोल खोल कर रख दी है सीवर लाइन बिछाने के बाद गड्ढे को कंप्रेस करके सड़क को उसी तरह से बनाना था और चलने योग्य करना था लेकिन LC इंफ्रा कंपनी गुजरात के द्वारा ना तो गढ्डे को कंप्रेस किया गया जरा सी बरसात क्या हो गई अलाउद्दीन तिराह से लेकर देवी जी मार्ग तक जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं ऐसी अनियमितताओं को लेकर मैहर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेश भाई मनीष पटेल की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर आवाज उठाई गई है आई ए सुनते हैं क्या कहा प्रभात द्विवेदी दद्दा ने
#मैहर नगर पालिका




