सिरमौर विधायक ने नगर परिषद डभौरा के वार्ड 10 में गौशाला का किया लोकार्पण*
तराई आंचल की कोटा वार्ड 10 की 2 नव निर्मित गौशाला होगी संचालित*

*सिरमौर विधायक ने नगर परिषद डभौरा के वार्ड 10 में गौशाला का किया लोकार्पण*
- *तराई आंचल की कोटा वार्ड 10 की 2 नव निर्मित गौशाला होगी संचालित*
रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा के नगर परिषद डभौरा के कोटा गांव वार्ड नंबर 10 में 2 नव निर्मित गौशालाओं का लोकार्पण विधायक दिव्यराज सिंह ने किया वहीं कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक दिव्यराज सिंह ने कहा कि गौ माता का आज के परिवेश में उनका हर जगह तिरिष्कार किया जा रहा है साथ ही किसानों की भी एक बहुत बड़ी समस्या का हल इस गौशाला के माध्यम से मिल गया है साथ ही गौशाला संचालित करने वाली टीम को भी हम बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हैं जिन्होंने इस पुण्य कार्य करने का बीड़ा उठाया है वही गौशाला का सदुपयोग होगा तो निश्चित ही एक आदर्श गौशाला बनकर हम सब के बीच प्रेरणा का काम करेगी इस कार्यक्रम में अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष माया गुप्ता विधायक प्रतिनिधि संजय गुप्ता मंडल महामंत्री धीरेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष अतरैला शालिकराम साहू संतोष भुजवा नगर परिषद के उपाध्यक्ष छोटे लाल कोल भाजपा नेता विधायक प्रतिनिधि रामपाल सिंह भाजपा नेता हरिगोविन्द द्विवेदी भाजपा नेता दिनेश मिश्रा श्याम सिंह कोटा रोहित द्विवेदी गौशाला के संचालक जयप्रकाश साहू सहित कई लोग मौजूद रहे
*✍🏽 गीता तिवारी की कलम से *




