सिरमौर पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने वाले तथा मारपीट करने वाले आरोपी को एक लोहे की राड के साथ किया गिरफ्तार
आरोपी को एक लोहे की राड के साथ किया गिरफ्तार

Rewa local news
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक लाल के कुशल निर्देशन व एसडीओपी सिरमौर श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरमौर उप निरीक्षक दीपक तिवारी एवं पुलिस टीम द्वारा शराब पीने के लिए पैसे मांगने व ना देने पर मारपीट करने वाले आरोपी शिवकरण गुप्ता उर्फ छोटे को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।आरोपी के विरुद्ध थाने में पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 08.07.2025 को फरियादी मधुबन दाहिया द्वारा थाना सिरमौर में आकर रिपोर्ट लेख कराया गया कि मैं रीवा रोड तरफ से घर जा रहा था तभी आरोपी शिवशरण गुप्ता द्वारा शराब पीने के लिए मुझसे पैसे मांगे गये जब मैने मना किया तो मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लोहे के रोड से मेरे साथ मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से चला गया। रिपोर्ट पर थाना सिरमौर में धारा 296,119(1),115(2),351(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर लोहे की राड जप्त किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपीः-* शिवशरण गुप्ता उर्फ छोटे पिता रामखेलावन गुप्ता उम्र 59 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08 सिरमौर थाना सिरमौर जिला रीवा
जप्तशुदा मशरूका- एक अदद लोहे की राड
*सराहनीय भूमिकाः-* थाना प्रभारी सिरमौर उप निरीक्षक दीपक तिवारी थाना प्रभारी सिरमौर , प्र.आर. 537 अशोक सिंह, आर. 354 कैलाश सोलंकी, आर. 1113 सत्यप्रकाश सिंह




