सीधी सांसद बोले- प्रेग्नेंसी से एक हफ्ते पहले बता देना उठवा लेंगे: PWD मंत्री ने कहा- डंपर लेकर नहीं पहुंच जाएंगे; लीला साहू बोली थी ‘हिम्मत नहीं थी तो क्यों किए झूठे वादे’
इस सड़क के लिए पिछले जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं।

सड़क मांगना अपराध है या अधिकार.?
सीधी सांसद बोले- प्रेग्नेंसी से एक हफ्ते पहले बता देना उठवा लेंगे: PWD मंत्री ने कहा- डंपर लेकर नहीं पहुंच जाएंगे; लीला साहू बोली थी ‘हिम्मत नहीं थी तो क्यों किए झूठे वादे’
मध्य प्रदेश के सीधी जिले की गर्भवती महिला लीला साहू ने एक साल पहले वीडियो बनाकर अपने गांव तक सड़क बनवाने की मांग की थी।तब उन्हें आश्वासन मिला कि सड़क जल्द बन जाएगी। समय बीतता गया लेकिन सड़क नहीं बनी तो एक बार फिर लीला एक्टिव हुईं। इस बार फिर वीडियो बनाकर नेताओं और प्रशासन को चेताया। उन्हें लगा कि संवेदनशील सरकार उनकी बात सुनेगी। लेकिन जवाब में जो कुछ मिला, इसका अंदाजा शायद किसी को ना होगा।
इस सड़क के लिए पिछले जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं।
सीधी से सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने जब लीला साहू के वीडियो पर सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि चिंता की क्या बात है। हमारे पास एंबुलेंस है, अस्पताल है, आशा कार्यकर्ता है, हम व्यवस्था करेंगे। डिलिवरी की एक संभावित तिथि होती है, बताएं तो हम एक हफ्ते पहले उठा लेंगे, अस्पताल में भर्ती करवा देंगे। इतना ही नहीं सांसद कहते हैं- हम सड़क नहीं बनाते हैं। सड़क इंजीनियर बनाते हैं। ठेकेदार बनाते हैं। इस सड़क के लिए पिछले जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं।




