अमवा 5 गांव में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने से जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी बना रहे दूरी
ग्रामीणों की समस्या को ना देखते हुए पंचायत सचिव से निभा रहे रिश्तेदारी

अमवा 5 गांव में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने से जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी बना रहे दूरी
ग्रामीणों की समस्या को ना देखते हुए पंचायत सचिव से निभा रहे रिश्तेदारी, पंचायत में अनियमितता देखकर भी सचिव को दे रहे सरंक्षण अब ग्रामीणों भारतीय सर्व सेवा संगठन से भ्रष्टाचार की जांच कराने लगाई गुहार
रीवा:
रीवा जिले के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम पंचायत अमवा 5 में इन दोनों सरपंच सचिव ग्राम पंचायत में बन रहे पंचायत भवन में जमकर अनियमिता की जा रही है। हम आपको बता दें कि निर्माण कार्य मे बालू की जगह बदवार मोहनिया टनल से निकले हुए पत्थर के चपड़े का उपयोग किया जा रहा है
तो इससे आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि यह पंचायत भवन कितने दिन टिक पाएगा जिसमें सही बालू का उपयोग नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों ने इसकी जांच कराने के लिए जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी को अवगत कराया वो मौके पर पहुँचकर निरीक्षण तो किया लेकिन सचिव रिस्तेदार होने के कारण जांच करवाने से दूरी बना रहे हैं ग्रामीणों ने यह बताया कि सरपंच तो आदिवासी है और सचिव रमाकांत द्विवेदी है
जो जिला पंचायत सदस्य के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं इसलिए जिला पंचायत सदस्य इस पंचायत में हाथ लगाने से दूरी बना रहे हैं।लोगों का कहना है कि अगर पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर रिश्तेदारी जोड़ी जाएगी तो पंचायत का कहां कल्याण हो पाएगा और भ्रष्टाचारी जमकर भ्रष्टाचार करते रहेंगे। ग्रामीणों ने जब देखा कि जिला सदस्य अंमवा पांच में भ्रष्टाचार की जांच में रिश्तेदारी के कारण दूरी बना रहे हैं तो अब ग्रामीणों द्वारा भारतीय सर्व सेवा संगठन से मौके का निरीक्षण करते हुए जांच करवाने की गुहार लगाई है।




