Indore: रूठा मानसून अब इंदौर पर मेहरबान, सड़कें बनी नदियां, कई इलाकों में जलजमाव
सड़कें बनी नदियां, कई इलाकों में जलजमाव

Indore:
रूठा मानसून अब इंदौर पर मेहरबान, सड़कें बनी नदियां, कई इलाकों में जलजमाव
इंदौर में पिछले 24 घंटे में एक इंच बारिश हुई है,जबकि शनिवार को डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश पौन घंटे में हुई। शनिवार सुबह से बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश शुरू हुई, लेकिन दोपहर में तेज बारिश होने लगी। इससे मौसम में ठंडक घुल गई।
इंदौर में झमाझम बारिश का दौर अब शुरू हो गया है। 24 जुलाई तक शहर से मानसून रूठा हुआ था, लेकिन शुक्रवार रात हुई तेज बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई झमाझम बारिश पौन घंटे तक पूरे शहर में जारी रही है। कुछ देर बाद ही सड़कें नदियां बन गई और कई इलाकों में पानी भर गया। इससे ट्रैफिक की गति थम गई और लोग बार-बार बिजली गुल होने से परेशान होते रहे।

इंदौर में पिछले 24 घंटे में एक इंच बारिश हुई है,जबकि शनिवार को डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश पौन घंटे में हुई। शनिवार सुबह से बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश शुरू हुई, लेकिन दोपहर में तेज बारिश होने लगी। इससे मौसम में ठंडक घुल गई
बारिश के कारण कई चौराहों पर जलजमाव होने लगा। बिजली गुल होने से सिग्नल भी नहीं चल रहे थे। इससे यातायात बाधित होने लगा। कई चौराहों पर घुटनों तक पानी भरने से दो एवं चार पहिया वाहन बंद हो गए। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद बीआरटीएस पर डेढ़ फीट तक पानी भर गया था। इसके अलावा खजराना चौराहा के पास भी दो फीट पानी सड़कों पर जमा हो गया था। शहर के पलासिया चौराहा, एमआर-10 ब्रिज, अहिल्याआश्रम ब्रिज, सुदामा नगर, नवरतनबाग, परदेशीपुरा सहित कई इलाकों में जलजमाव हो गया।

रविवार को भी होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अब इंदौर संभाग में अच्छी बारिश होगी। शनिवार को भरपूर पानी गिरेगा और रविवार को भी तेज बारिश के आसार है। पश्चिम मध्य प्रदेश पर अरब सागर से मिल रही नमी और कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अच्छी बारिश अगले तीन-चार दिनों तक होगी।




