रेस्क्यू करने से पहले थक गई एनडीआरएफ टीम परिजनों में आक्रोश
नदी का पानी देख श्यामलाल को ढूढने की बजाय नदी में न उतर कर बैरंग वापस लौटी रियस्क्यू टीम

रेस्क्यू करने से पहले थक गई एनडीआरएफ टीम परिजनों में आक्रोश
दोपहर 1:00 की घटना 5:30 बजे पहुंची टीम बिना रेस्क्यू बैरंग लौटी
रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भटिगंवा रगनिया मार्ग के बीच मे बने पुल से दोपहर 1 बजे के करीब गुजर रहे रगनिया निवासी पूर्व उप सरपंच शेषमणि कोल अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए वहां मौजूद लोगों द्वारा तेज बहाव में बहे हुए व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया आनंद फानन में वहां काफी लोग एकत्रित हो गए और प्रशासन को भी सूचित किया गया लेकिन प्रशासन की पूरी लापरवाही सामने आई दोपहर 1:00 बजे सूचना के बाद 5:30 बजे एनडीआरएफ टीम पहुंची और पहुंचने के बाद रेस्क्यू करने के लिए मना कर दी और बैरंग लौट गई एनडीआरएफ की इन बातों को सुनकर परिजनों एवं वहां मौजूद लोगों में आक्रोश हो गया उन्होंने निवेदन करते रहे कि हमारे घर का सदस्य पानी में बह गया और आप लोग इतनी देर से आए और आकर सीधे मना कर दिए तो आप लोग स्थल में सिर्फ फोटो खींचाने आए हैं। वहां मौजूद लोगों द्वारा कहा गया कि इसमें प्रशासन की भरपूर लापरवाही है तीन चार घंटे लोग इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी अमला रेस्क्यू के लिए नहीं पहुंचा अंतिम में पहुंचे वह भी अपने हाथ खड़ा कर दिए।
खोखरा घाट नदी में बहे श्यामलाल कोल को ढूढने पहुंची रियस्क्यू टीम नदी में उतरने से कर रही इनकार तो फिर काहे को आई थी टीम नदी का पानी व धार देखने उग्र हो रहे घटना स्थल पर मौजूद लोग व परिजन




