मानवाधिकार और मानवता भूल गई सीएमओ और उसके अधीनस्थ कर्मचारी होगा उग्र प्रदर्शन:-
प्रमोद सिंह मामला मैहर नगरपालिका के वार्ड नंबर एक न्यू आर्कण्डी क्षेत्र का है
प्रमोद सिंह
मामला मैहर नगरपालिका के वार्ड नंबर एक न्यू आर्कण्डी क्षेत्र का है जहां एक तरह नगरपालिका के जिम्मेवारो के कृत्य से मानवता शर्मसार हो रही है तो दूसरी तरफ मानवाधिकारों का हनन भी किया जा रहा है। न्यू आर्कण्डी क्षेत्र में नगर पालिका के कर्मचारी आम जन मानस के रिहायशी इलाके में तांडव कर रहे है और सीएमओ कुर्सी में बैठी बीन बजा रही है। सरेआम मृत जानवर रिहायशी इलाके में सड़क के किनारे फेंके जा रहे है बरसात का समय है तमाम तरह की संक्रमित बीमारियां फैलने की संभावना रहती है इसके बावजूद कर्मचारियों को यह दिखाई नहीं देता। आखिर रहवासी कैसे जीवन वसर कर रहे होंगे सोचने का विषय है। जीवन जीने का अधिकार तो सभी को देश के संविधान ने दे रखा है फिर हमारे जिम्मेवार उसे नरक क्यों बना रहे है लोगो को नरकीय जीवन जीने को मजबूर क्यों कर रहे है। सड़क में कचरा मरे जानवरों का अम्बार नगरपालिका सीएमओ की कार्यप्रणाली को दर्शाता है। सीएमओ मैडम को तो तीन तीन जगह का प्रभार और वहां की मलाई छानने से ही फुर्सत नहीं तो आम जन की समस्या