प्रीतम लोधी का अजीब बयान: MLA बोले-दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओमपुरी जैसी थी, हमने उन्हें श्रीदेवी जैसा बनाया
MLA बोले-दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओमपुरी जैसी थी, हमने उन्हें श्रीदेवी जैसा बनाया

प्रीतम लोधी का अजीब बयान: MLA बोले-दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओमपुरी जैसी थी, हमने उन्हें श्रीदेवी जैसा बनाया
मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने राज्य की सड़कों की तुलना बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ओमपुरी और अभिनेत्री श्रीदेवी से कर दी। उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह के शासनकाल में सड़कें ओमपुरी जैसी थीं और अब बीजेपी सरकार ने उन्हें श्रीदेवी जैसी बना दिया है।
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले लोधी टैक्सी से विधानसभा पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि रास्ते में पुलिया पर पानी भरा हुआ था और उनकी छोटी गाड़ी वहां से निकल नहीं सकी। उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार नहीं करता, इसलिए मेरे पास बड़ी गाड़ी नहीं है। इसीलिए भोपाल तक किसी और वाहन से आया और फिर टैक्सी लेकर विधानसभा पहुंचा। वहीं, उन्होंने सड़कों की तुलना बॉलीवुड के दिवंगत कलाकारों से कर दी। प्रीतम लोधी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में राज्य की सड़कें ओमपुरी जैसी थीं, हमने उन्हें श्रीदेवी जैसी बना दिया है।
जब लोधी से पूछा कि क्या एमपी की सड़कें वाकई बेहतर हो गई हैं, तो उन्होंने दोहराया कि हमारे समय में सड़कों की हालत बदल गई है, अब वो श्रीदेवी जैसी दिखती हैं। बस बारिश का पानी लाने की जिम्मेदारी इंद्र भगवान की है। जब उनसे भाजपा विधायकों के पास भी बड़ी गाड़ियों को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमारे विधायक ईमानदार हैं, भाजपा में भ्रष्टाचार नहीं होता। कांग्रेस के नेता ही भ्रष्टाचार करते हैं, इसलिए उनके पास महंगी गाड़ियां हैं




