पूर्व विधायक के घर नौकरानी ने खुद को गोली मारी, 2 महीने बाद होनी थी शादी,चित्रकूट में तीसरी मंजिल के बाथरूम में लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली, मौके पर ही मौत।
2 महीने बाद होनी थी शादी,चित्रकूट में तीसरी मंजिल के बाथरूम में लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली, मौके पर ही मौत।

पूर्व विधायक के घर नौकरानी ने खुद को गोली मारी, 2 महीने बाद होनी थी शादी,चित्रकूट में तीसरी मंजिल के बाथरूम में लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली, मौके पर ही मौत।
सतना :
सतना जिले के चित्रकूट में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में काम करने वाली 24 वर्षीय युवती ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सुमन निषाद के रूप में हुई है, जो लंबे समय से पूर्व विधायक के घर घरेलू कामकाज कर रही थी।
चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सुमन को जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतसतना घोषित कर दिया। मौके पर नयागांव थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की है। पुलिस ने पूर्व विधायक का बेडरूम सील कर दिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
मां बोली – शादी की तैयारी चल रही थी, सुमन ने खुद ही उठाया कदम
उन्होंने कहा कि नीलांशु चतुर्वेदी और उनके परिवार ने सुमन को बेटी जैसा स्नेह दिया था। उसकी शादी दो महीने बाद होनी थी। कपड़े और बाकी जरूरी सामान भी उन्होंने ही तैयार करवाया था। वह तिलक भी करवा चुके थे। यह कदम उसने अपने मन से उठाया, किसी का दोष नहीं है।
फोन पर नहीं मिले पूर्व विधायक
पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि सुमन ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया? मामले में परिजनों और घर के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पिस्टल के रख-रखाव और पहुंच को लेकर भी जांच की जा रही है।




