मऊगंजमध्य प्रदेशयुवाराज्यलोकल न्यूज़

न्याय की दरकार:जिले के अफसरों से हतास लोगो की भाजपा विधायक की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़!*

प्रशासनिक अव्यवस्था और नौकरशाहों की प्रताड़ना के लोग हो रहे शिकार

*न्याय की दरकार:जिले के अफसरों से हतास लोगो की भाजपा विधायक की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़!*

*प्रशासनिक अव्यवस्था और नौकरशाहों की प्रताड़ना के लोग हो रहे शिकार !*

मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में एक बार फिर नौकर शाही चरम पर है,प्रशासन मऊगंज विधायक की जनसुनवाई में फरियादियों की भीड़ ने जिला की प्रशासनिक अव्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

आपको बता दें की मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की जनसुनवाई में शनिवार को भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाढ़ पीड़ितों से लेकर पुलिस और राजस्व विभाग की प्रताड़ना से त्रस्त लोगों ने अपनी-अपनी व्यथा विधायक के सामने रखी। जनसुनवाई में सबसे ज्यादा शिकायतें बाढ़ से आपदा की अनदेखी,शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव,सड़को के बहने के साथ साथ सबसे ज्यादा चिंताजनक हाल पुलिस थानों में पुलिस की ज्यादती और राजस्व विभाग और उसके पटवारियों की मनमानी और भ्रस्टाचार से प्रताड़ित की शिकायतें लेकर लोग पहुंचे थे।

जनसुनवाई में पहुंचे लोगों ने विधायक से बताया की वे जिला के अफसरों से शिकायत करने के बाद भी परेशान हैं,जहां पर सिर्फ कागजों में हो रहा है समाधान!

जमीनी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। बाढ़ से तबाह लोग राशन, मुआवजा और आवास के लिए दर-दर भटक रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि अधिकारियों की असंवेदनशीलता से प्रशासन से जनता का भरोसा उठ रहा है।

विधायक ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना,और तत्काल तहसीलदार और पुलिस अधिकारी सहित संबंधित अफसरों को फोन के माध्यम से राहत व्यवस्था को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं!

जनसुनवाई के दौरान उनका रवैया बेहद सख्त और जनहितैषी नजर आया।

शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों से

विधायक ने साफ शब्दों में कहा की अफसरशाही जनता के दर्द को नज़रअंदाज नहीं कर सकते उन्होंने संकेत दिए कि यदि हालात नहीं सुधरे तो सरकार के संज्ञान में जिला की वास्तविक स्थिति लाएंगे !

जिले में हाल की अतिवृष्टि और बाढ़ के बाद हालात बेकाबू हैं, लेकिन राहत और पुनर्वास में प्रशासनिक रुचि नहीं दिख रही। जनसुनवाई में आई भीड़ खुद प्रशासन की बदइंतजामी की गवाही देती है।

इस दौरान विधायक प्रदीप पटेल ने लोगो से कहा कि हमारी सरकार जनता के हित में काम करती चली आ रही है जो कि बेहद संवेदनशील उन्होंने पत्रकारो से कहा कि प्रशासन से बात कर समस्याओं का निराकरण के लिए प्रयास कर रहे जो भी क्षेत्र के कामो में अड़चनें आ रही तो शासन स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए संकल्पित हैं।

आइए सीधे जुड़ते हैं विधायक प्रदीप पटेल के साथ मीडिया से चर्चा के दौरान क्षेत्र की भयावह स्थिति को लेकर क्या कुछ प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!