तीन दिवस के अंदर नहीं हटा अतिक्रमण तो होगा व्यापारी करेंगे जन आंदोलन:- प्रमोद सिंह*
हफ्ते में कभी आई तो फाइलें सरकाई जिससे मतलब है और रफूचक्कर हो गई।

*तीन दिवस के अंदर नहीं हटा अतिक्रमण तो होगा व्यापारी करेंगे जन आंदोलन:- प्रमोद सिंह*
जब अधिकारी अपनी जिम्मेवारियों से भागने लगे,जब सरकार जनहित की बात सुनना बंद करदे,जिला प्रशासन जनहित में गूंगा और बहरा हो जाय तो फिर एक चिंगारी का जन्म होता है जिसे हम जन आंदोलन कहते है। जनता को अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ती है अपने हक को पाने के लिए सरकारी लाठी डंडे भी खाने पड़ते है लेकिन अपने अधिकार हर हाल में लेना पड़ता है।
यही हाल इनदिनो मैहर जिले का है जहां आम जनता मैहर नगरपालिका के सीएमओ की प्रताड़ना से तंग आ चुकी है सीएमओ की कार्यप्रणाली देख प्रतीत होता है कि जनहित के मुद्दों से उनका कोई वास्ता ही नहीं रहा आम जनता के बीच हाहाकार मचा है। चाहे हम बात करे शहर की साफ सफाई की व्यवस्था की तो चौबीसों वार्ड में कोई घूम के देखले बदबू की भरमार है नालिया बजबजा रही है नालियों के कीड़े लोगो के घरों में घुस रहे है लेकिन मैडम को फुर्सत नहीं की व्यवस्थाएं देख सके। हफ्ते में कभी आई तो फाइलें सरकाई जिससे मतलब है और रफूचक्कर हो गई।
अतिक्रमण से व्यापारियों सहित आम जनता का जीना मुहाल है कही भी देख लीजिए घंटाघर कटरा बाजार स्टेट बैंक चौराहा रेलवे स्टेशन चौक यहां तक की ओवर ब्रिज में बना फुटपाथ भी सब्जी और ठेले वालो का ठिकाना बन गया है लेकिन न तो ये यहां की सीएमओ को नजर आता ना ही जिला कलेक्टर या अन्य सम्बंधित अधिकारियों को सभी के सभी एक राग में डफली बजाने में मस्त है। लेकिन जिम्मेवार अब यह जान ले यह भी चलने वाला अब जनता सड़कों में उतर इन अव्यवस्थाओं का विरोध कर अधिकारियों की नींद हराम कर देगी बहुत दिन आश्वासन और भरोसे पर जनता रही लेकिन अब नहीं रहने वाली अब त्वरित निदान चाहिए।
व्यापारी संघ के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रमोद सिंह ने कहा कि आज हम तमाम व्यापारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति में चर्चा करेंगे साथ ही माननीय विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के द्वारा छेड़े गए अभियान को आगे बढ़ाएंगे। और हम आज अपने सभी व्यापारी भाइयों की ओर से प्रशासन को चेतावनी जारी करते हुए तीन दिनों का अवसर प्रदान करते हुए शहर में व्याप्त गंदगी और अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग करते है अगर ऐसा नहीं होता तो शहर के तमाम व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर बृहद जन आंदोलन का शंखनाद करेंगे। उन्होंने कहा कि मैहर नया जिला है यहां की तमाम व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए सेपरेट जिम्मेवार सीएमओ चाहिए वर्तमान सीएमओ सम्हाल पाने में सक्षम नजर नहीं आ रही इसलिए इन्हें तत्काल यहां से हटाया जाना चाहिए क्योंकि जब से इनकी यहां पदस्थापना हुई पूरे शहर की तमाम व्यवस्थाएं चरमरा गई है।




