Chhindwara News: अमरवाड़ा में आवारा कुत्तों ने एक दर्जन से ज्यादा बच्चों पर किया हमला, नगरवासियों में आक्रोश
एक दर्जन से ज्यादा बच्चों पर किया हमला, नगरवासियों में आक्रोश

Chhindwara News:
अमरवाड़ा में आवारा कुत्तों ने एक दर्जन से ज्यादा बच्चों पर किया हमला, नगरवासियों में आक्रोश
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में आवारा कुत्तों ने दो दिनों में एक दर्जन से अधिक बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल किया गया। कुछ की हालत गंभीर है। नगरवासियों ने प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है।
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में आवारा कुत्तों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बीते दो दिनों में अलग-अलग मोहल्लों में कुत्तों ने एक दर्जन से अधिक मासूम बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, घायलों में शौर्य जैन, हिमांशी कोचे, निहारिका, अक्सपाल, 12 वर्षीय मो. हुजैफ, कृष्णा इंगोले, नमन साहू, रविशंकर डेहरिया, प्रमोद यादव सहित करीब एक दर्जन बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 60 वर्षीय आनंदलाल डेहरिया पर भी कुत्तों ने हमला किया है।
बीएमओ डॉ. कुरुष ठाकुर ने बताया कि सोमवार को लगभग 10 बच्चों को कुत्तों ने काटा, जबकि रविवार को भी एक बच्चा इसी तरह घायल होकर अस्पताल पहुंचा था। सभी को प्राथमिक उपचार के साथ एंटी रेबीज इंजेक्शन दिए गए हैं। घटना की सूचना नगरपालिका अमरवाड़ा के सीएमओ को भी दे दी गई है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर कई बार नगरपालिका और प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि बच्चों की जान पर बन आई है, फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही आवारा कुत्तों पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।




