नेताओं के राज़ में जनता हों रही रही है त्रस्त नेता जी हैं मस्त
मैहर नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर दो उदयपुर में 2 घंटे की बारिश में त्राहि त्राहि हो चुकी है
जी हम बात कर रहे हैं मैहर नगर पालिका
अंतर्गत वार्ड नंबर दो उदयपुर में 2 घंटे की बारिश में त्राहि त्राहि हो चुकी है यहां नाली का टेंडर दिया गया जो की एक तरफ के लिए टेंडर दिया गया और दूसरे के लिए टेंडर नहीं दिया गया जिससे रोड ऊपर सतह पर बनने के कारण निचले हिस्से में जो मकान बने हैं उसमें पानी का जल भराव हो रहा है इस समस्या के लिए स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार वार्ड नंबर 2 पार्षद जी को फोन लगाया गया किंतु पार्षद जी ने कोई पहल नहीं की जो एक चिंतनीय विषय है कि आज़ देखा जाए एक पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक भारतीय जनता पार्टी के सरकार है और अव्यवस्थाएं इस प्रकार हो रही है यह एक सोचनीय विचार है आप सब इस वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं कि वार्ड नंबर 2 उदयपुर की निवासीगण गण द्वारा किस प्रकार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं
#maihar #cmmohanyadav
इस ओर नेता जी कुछ सोचिए




