MP: रेस्टोरेंट की छत पर गिर रहा था मचान का मटेरियल, बात करने बुलाया तो सरिए-डंडे से पीटा; महिला ने बताया खतरा
बात करने बुलाया तो सरिए-डंडे से पीटा; महिला ने बताया खतरा

MP:
रेस्टोरेंट की छत पर गिर रहा था मचान का मटेरियल, बात करने बुलाया तो सरिए-डंडे से पीटा; महिला ने बताया खतरा
सोशल मीडिया पर उज्जैन का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी, पाइप और सरिए लेकर कुछ लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक महिला चिल्लाकर होटल निर्माण से हो रही परेशानियों की शिकायत कर रही है, लेकिन सामने खड़े लोग उसकी बात सुनने को तैयार नहीं दिखते। जांच में सामने आया है कि यह घटना हरिफाटक ओवरब्रिज के पास की है। मामले में नीलगंगा थाना पुलिस ने शानू पिता मीर शाह और अशरफ पिता मीर शाह, निवासी नीलगंगा उज्जैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 115(2), 351(3), और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।
बताया गया है कि हरिफाटक ब्रिज के पास होटल शाही दरबार का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी के पास टीनशेड में महादेव रेस्टोरेंट संचालित होता है, जो अर्चना बोरा की जमीन पर स्थित है और उन्होंने यह जमीन संतोष सोनिया (पुत्र केसरीमल, निवासी जयसिंहपुरा, उज्जैन) को किराए पर दी है।

निर्माण के दौरान मटेरियल लगातार रेस्टोरेंट की छत पर गिर रहा था। अर्चना बोरा ने इस संबंध में कई बार अशरफ और शानू से शिकायत की, वीडियो भी भेजे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार शाम जब उन्होंने दोनों भाइयों को मौके पर बुलाकर समस्या दिखाने की कोशिश की, तो विवाद बढ़ गया। बात इतनी बढ़ी कि शानू और अशरफ अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और संतोष सोनिया, अभिषेक व राज के साथ लाठी-सरियों से मारपीट करने लगे। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में कुछ हमलावर यह कहते भी सुने जा सकते हैं कि जो हमारे सेठ को गाली देगा, उसे हम पीटेंगे।
‘बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई’
घटना के बाद पीड़िता अर्चना बोरा ने एसपी प्रदीप शर्मा से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि आरोपियों ने उनके बेटे को “काटकर रख देने” की धमकी दी है। अर्चना बोरा ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं और इसलिए किसी को भी वहां व्यापार नहीं करने देना चाहते। उन्होंने खुद और अपने बच्चों की सुरक्षा की मांग की है।




