5000 रुपए महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देशानुसार लोकायुक्त इकाई रीवा की ट्रैप कार्यवाही
घटना स्थल - जनपद ब्लाक ऑफिस के सामने नागौद जिला सतना मध्यप्रदेश प्रदेश

महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देशानुसार लोकायुक्त इकाई रीवा की ट्रैप कार्यवाही
नाम आवेदक-
श्री आदेश प्रताप सिंह पिता श्री राजेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम दुबहियां तहसील नागौद जिला सतना मध्य प्रदेश
आरोपी-
श्री अमर कुशवाहा, पटवारी हल्का शहपुर तहसील नागौद जिला सतना मध्य प्रदेश
ट्रेप रिश्वत राशि
5000 रुपए
घटना स्थल – जनपद ब्लाक ऑफिस के सामने नागौद जिला सतना मध्यप्रदेश प्रदेश
कार्य का विवरण –
शिकायतकर्ता के पटवारी हल्का शहपुर में भूमि के इत्तिलाबी एवं बटांक कायम करने के एवज में 15000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त रीवा को की गई थी।
शिकायत सत्यापन के समय 2500 रुपए अनावेदक पटवारी के द्वारा ले लिए गए थे और ₹5000 लेकर बुलाया था अतः आज दिनांक 24.07.2025 को ट्रेप दल गठित कर आरोपी श्री अमर सिंह कुशवाहा पटवारी हल्का शहपुर को शिकायतकर्ता से 5000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है ।
आरोपीगण के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
ट्रेपकर्ता अधिकारी
श्री उपेंद्र दुबे पद निरीक्षक
ट्रेप दल के सदस्य
उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार एवं 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है




