
मैहर के फिर सक्रिय हुए मीठे जहर के सौदागर जिले के खाद्य विभाग की चुप्पी संदेहास्पद
सूत्र: मैहर में त्योहारी सीजन के पहले फिर शुरू हुई मिलावटी खोवे की आवक…आने वाले त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोर कर रहे हैं, नकली मिलावटी खोवे का स्टॉक.
सूत्रों की मानें तो मुरैना एवं मानिकपुर से रेल एवं सड़क मार्ग से आती है मिलावटी खोवे कुन्दा की खेप…जिसे नगर की कटरा बाजार एवं अन्य स्थानों पर खपाया जाता है!!
पूरे मामले में जिले के खाद्य विभाग सहित प्रसासनिक अमले की चुप्पी संदेहास्पद है।
जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही का न किया जाना कहीं मौन स्वीकृति तो नहीं???




