मैहर एसडीएम के आदेश का तत्काल दिखा असर रास्ते को अवरुद्ध कर रही दुकानों को मंदिर समिति एवं चौकी पुलिस ने हटाया
ता दे विगत कई दिनों से मैहर मां शारदा देवी मंदिर प्रशासक विकास सिंह के द्वारा मां शारदा देवी धाम में रास्ते को अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ शक्ति से कार्यवाही की जा रही है

मैहर एसडीएम के आदेश का तत्काल दिखा असर रास्ते को अवरुद्ध कर रही दुकानों को मंदिर समिति एवं चौकी पुलिस ने हटाया
बता दे विगत कई दिनों से मैहर मां शारदा देवी मंदिर प्रशासक विकास सिंह के द्वारा मां शारदा देवी धाम में रास्ते को अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ शक्ति से कार्यवाही की जा रही है एवं रोपवे में लगे हुए कर्मचारी को मां शारदा देवी मंदिर के सीढ़ियों पर जगह-जगह लगाया भी गया है जिससे कि आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की आने-जाने में कोई असुविधा न हो एवं सीढ़ियों पर लग रहे अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया गया उसी क्रम में आज मां शारदा मंदिर की देवी से लेकर माता का मुख्य द्वार लाल गेट तक रास्ते को अवरुद्ध कर रही सारी दुकानों को हटाने का आदेश दिया गया जिस पर अतिक्रमण प्रभारी सीबी पटेल व समिति के कर्मचारी एवं प्रशासक द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए की गई टीम गठित व देवी धाम चौकी पुलिस का इस अतिक्रमण को हटाने में विशेष योगदान रहा एवं रास्ते को विरुद्ध कर रहे हैं सभी दुकानों को हटाया गया




