गुढ़मध्य प्रदेशराजनीतिराज्यरीवालोकल न्यूज़
जिला रीवा के गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव में बिछिया नदी पर बने पुल की जर्जर हालत को लेकर जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 15 लालमणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया
जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 15 लालमणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 15 लालमणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया
इसके साथ साथ उन्होंने एसडीओ अमरेश पांडे और अन्य जिला पंचायत सदस्यों के साथ पुल का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द पुल के निर्माण की मांग की।
*पुल की समस्या*
बिछिया नदी पर बना पुल जर्जर हालत में है और बारिश के मौसम में पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है, जिससे 25 से 30 गांव का संपर्क टूट जाता है। इससे स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित होती है।
एसडीओ अमरेश पांडे ने बताया कि पुल के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और जल्द ही इस पर बजट बनाकर ग्रामीण जनों को राहत दी जाएगी। लालमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अनशन भी किया था, जिसके बाद प्रशासन ने पुल के निर्माण के लिए आश्वासन दिया है.




