इटार गांव में अवरुद्ध किये गये आम रास्ते को गुढ़ तहसील के राजस्व विभाग द्वारा कराया गया बहाल बॉस बल्ली लगाकर प्रचलित आम रास्ते को किया गया था बन्द
बॉस बल्ली लगाकर प्रचलित आम रास्ते को किया गया था बन्द

इटार गांव में अवरुद्ध किये गये आम रास्ते को गुढ़ तहसील के राजस्व विभाग द्वारा कराया गया बहाल
बॉस बल्ली लगाकर प्रचलित आम रास्ते को किया गया था बन्द
रास्ते को बाहल कराने के लिए ग्रामीणों ने गुढ़ तहसील में लगाई थी न्याय कि गुहार
इटार (नि:प्र) जिले के गुढ़ तहसील अंतर्गत इटार गांव में विगत दिनों प्रचलित आम रास्ते को बांस बल्ली लगाकर बंद किए गए रास्ते को गुढ़ तहसील के नायब तहसीलदार सुश्री महिमा पाठक के आदेशित के बाद राजस्व निरीक्षक जितेंद्र सिंह बघेल, हल्का पटवारी विकास द्विवेदी, के नेतृत्व में आराजी नम्बर 469/3 के अंश भाग में से आम रास्ता को बहाल कराया गया है ज्ञात हो कि विगत दिनों अनावेदिका कुमकुम सिंह के द्वारा रास्ते को बांस बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया था जिसमें ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था किसको लेकर इटार निवासी सनत शुक्ला, सहित अन्य लोगों ने गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया परंतु अनावेदिका द्वारा रास्ता नहीं खोला गया पर मजबूर होकर स्थानीय लोगों ने न्यायालय का सहारा लेते हुए गुढ़ एसडीयम को आवेदन देते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी जिस पर गुढ़ एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार को प्रकरण पंजीवध कर रास्ता बहाल करायें जाने का अनुमोदन किया था जिस पर नायब तहसीलदार ने नियमानुसार रास्ता बहाली को लेकर आदेश जारी किया था जिस पर न्यालय का पालन करते हुए गुढ़ राजस्व विभाग द्वारा रास्ता बाहल कराया गया है वही रास्ता बहाल हो जाने से ग्रामीणों में खासा उत्साह है और गुढ़ तहसील न्यायालय का आभार प्रकट किया है




