गुढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत पुरास गांव में आम रास्ते का अतिक्रमण नहीं हटेगा तो आरआई पटवारी पर होगी कार्यवाही
6 माह से नहीं हटा अतिक्रमण मामले को गंभीरता से देखते हुए एडीएम ने दिए सख्त निर्देश

गुढ़ ब्रेकिंग
गुढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत पुरास गांव में आम रास्ते का अतिक्रमण नहीं हटेगा तो आरआई पटवारी पर होगी कार्यवाही
6 माह से नहीं हटा अतिक्रमण मामले को गंभीरता से देखते हुए एडीएम ने दिए सख्त निर्देश
रीवा जिले के गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरास में पिछले 6 महीने से सरकारी रास्ते पर अवैध अतिक्रमण बना हुआ है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है विशेष रूप से बरसात के मौसम में एक परिवार को अपने घर तक पहुंचने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इस मामले में पीड़ित ने रीवा एडीएम को शिकायत सौंपी थी शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एडीएम रीवा ने आवेदन देखकर तहसीलदार गुढ़ को निर्देशित किया कि अबिलंब अतिक्रमण हटाया जाए साथ ही आरआई और पटवारी को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो दोनों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला
बताया गया कि ग्राम पुरास में भूमि क्रमांक 98 रकबा 0.101 हेक्टेयर मध्य प्रदेश शासन की भूमि है जिस पर सार्वजनिक रास्ता दर्ज है आरोप है कि राजरखन कुशवाहा पिता सजीवन कुशवाहा व अन्य ने इस सरकारी रास्ते पर अवैध मकान व बाउंड्री बनाकर कब्जा कर लिया है इस संबंध में तहसीलदार गुढ़ के समक्ष प्रकरण दर्ज हुआ था और 17 जनवरी 2025 हुआ 14 जून 2025 को आदेश जारी कर राजस्व संहिता की धारा 248 के तहत अतिक्रमण हटाने एवं 500 के अर्थ दंड के साथ घर गिराने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है बताते हैं कि करीब 22 डिसमिल शासकीय जमीन में अनावेदक राजरखन कुशवाहा द्वारा अबैध निर्माण किया गया है फिलहाल एडीएम के सख्त तेवर से अतिक्रमण हटाने की संभावना है।




