MP News: एमपी में 25 लाख से ज्यादा पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार, इंजीनियर-डॉक्टर-एमबीए तक कर रहे नौकरी का इंतजार
इंजीनियर-डॉक्टर-एमबीए तक कर रहे नौकरी का इंतजार

MP News:
एमपी में 25 लाख से ज्यादा पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार, इंजीनियर-डॉक्टर-एमबीए तक कर रहे नौकरी का इंतजार
मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे युवा रोजगार की तलाश में हैं। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सरकार ने बताया कि राज्य में 25 लाख 68 हजार से ज्यादा आकांक्षी युवा हैं। इनमें इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमबीए और पोस्ट ग्रेजुएशन जैसी उच्च डिग्रियों वाले युवा भी शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार की तलाश है। विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार ने बताया कि राज्य में 25 लाख 68हजार से अधिक आकांक्षी युवा हैं। इनमें बड़ी संख्या उन युवाओं की है, जो इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमबीए और पोस्ट ग्रेजुएशन जैसी डिग्रियां प्राप्त कर चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएट, 86 हजार इंजीनियर, 18,800 एमबीए पास, और 4,800 से अधिक एमबीबीएस डिग्रीधारी युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए पोर्टल पर पंजीकृत हैं। इसके अलावा 8.3 लाख ग्रेजुएट बेरोजगार भी हैं जो नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
जिलों की बात करें तो सागर में सबसे ज्यादा 95,835, भोपाल में दूसरे और ग्वालियर में तीसरे नंबर पर बेरोजगारों की संख्या दर्ज की गई है। सामाजिक वर्गों के हिसाब से देखें तो ओबीसी वर्ग से 10 लाख, एससी वर्ग से 4.69 लाख, एसटी वर्ग से 4.18 लाख और सामान्य वर्ग से 6.34 लाख बेरोजगार पोर्टल पर दर्ज हैं। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि 30 जून 2025 तक रोजगार पोर्टल पर 25.68 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है। हालांकि सरकार का दावा है कि बेरोजगारी दर में 0.56 प्रतिशत की कमी आई है, लेकिन पंजीकरण कराने वाले युवाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
बता दें सरकार ने हाल में दो लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है। चुनाव से पहले 29 हजार नौकरियों की घोषणा हुई थी और अब 27 हजार नई नियुक्तियों की योजना पर काम चल रहा है।




