हाथ में हथकड़ी फिर भी बनाई रील वीडियो वायरल, एडिशनल एसपी ने दिए जांच के आदेश
एडिशनल एसपी ने दिए जांच के आदेश

रीवा ब्रेकिंग
हाथ में हथकड़ी फिर भी बनाई रील वीडियो वायरल, एडिशनल एसपी ने दिए जांच के आदेश
चोरहटा थाना पुलिस की नाकामी समझे या रील बनाने वाले आरोपी की बहादुरी
हाथ में हथकड़ी होने के बावजूद आरोपियों द्वारा रील बनाए जाने का एक वीडियो सामने आया है दावा किया जा रहा है कि पुलिस वाहन में रील बनाने वाला वारंटी है इस वीडियो ने पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर आरोपियों को रील बनाने के लिए मोबाइल कहां से मिला अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका ताजा उदाहरण एक वायरल वीडियो के सामने आया है सूत्रों का दावा है कि चोरहटा थाना क्षेत्र का यह वारंटी है जिसे पुलिस वाहन से ले जाया जा रहा है और इसके बाद भी उसने रील बना ली वीडियो में दो आरोपी दिख रहे हैं उनके हाथ में हथकड़ी लगी है पीछे की सीट में बैठे इन आरोपियों की यह रील तेजी से वायरल हो रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जब इस संबंध में एडिशनल एसपी आरती सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है इस वीडियो की जांच कराई जाएगी जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




