
आज दुबई प्रवास के दूसरे दिन संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री, एच.ई. डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ायोदी जी से भेंट कर भारत–यूएई समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) और I2U2 सहयोग के तहत मध्यप्रदेश में निवेश की असीम संभावनाओं पर व्यापक चर्चा हुई।
मध्यप्रदेश में EV, टेक्सटाइल, फार्मा, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में UAE के निवेश के लिए उपयुक्त औद्योगिक आधार, नीतिगत सहयोग और आवश्यक अधोसंरचना उपलब्ध है।
साथ ही खनिज संसाधनों, पर्यटन, हेल्थकेयर, ‘प्लग एंड प्ले’ औद्योगिक पार्क और एयर कार्गो जैसे क्षेत्रों में भी साझेदारी की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
CEPA और I2U2 आधारित यह बहुआयामी सहभागिता भारत–यूएई संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और ‘विकसित मध्यप्रदेश’ के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।




