Jabalpur: दूसरे प्रदेश में गांजा सप्लाई करने वाला गिरोह चढ़ा STF के हत्थे, चार आरोपियों से 85 किलो 'नशा' जब्त
चार आरोपियों से 85 किलो 'नशा' जब्त

Jabalpur:
दूसरे प्रदेश में गांजा सप्लाई करने वाला गिरोह चढ़ा STF के हत्थे, चार आरोपियों से 85 किलो ‘नशा’ जब्त
एसटीएफ ने 85 किलो गांजा के साथ अनूपपुर निवासी चार तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से अन्य राज्यों में भी गांजे की तस्करी कर रहे थे। भालूझाड़, उमरिया में पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को एसटीएफ ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 85 किलो गांजा बरामद किया है। गिरोह के सदस्य अन्य प्रदेशों में भी गांजे की तस्करी करते थे।
एसटीएफ निरीक्षक डीएसपी संतोष कुमार तिवारी के अनुसार, सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भालूझाड़ जिला उमरिया के पास सप्लाई के लिए गांजा तस्कर आने वाले हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने वहां नाकाबंदी की थी। इस दौरान एसटीएफ को चार व्यक्ति तीन बैग लेकर आते हुए दिखाई दिए। एसटीएफ टीम ने उन्हें रोककर बैग की तलाशी ली तो उसमें गांजा मिला। आरोपियों के बैग में मिले 85 किलो गांजे को जब्त करते हुए एसटीएफ ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की।
डीएसपी तिवारी ने बताया कि आरोपियों में 20 वर्षीय नंदलाल राठौर, 24 वर्षीय राम सिंह ठाकुर, 28 वर्षीय राम बाबू और 30 वर्षीय संदीप राठौर शामिल हैं। सभी आरोपी अनूपपुर के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी के कारोबार में लिप्त हैं। गिरोह के सदस्य अन्य प्रदेशों में भी गांजे की सप्लाई करते हैं। आरोपियों से गांजे को लेकर पूछताछ की जा रही है, उनसे तस्करी में लिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में जानकारी मिलने की संभावना है।




